World Boxing Championship : मीनाक्षी हुड्डा ने भी दिलाया भारत को सोना, महिला पहलवानों ने जीते 4 पदक

517
World Boxing Championship 2025, Meenakshi Hooda win gold for India, latest sports update
Advertisement

लिवरपूल। World Boxing Championship में भारत की मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। मीनाक्षी ने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। मीनाक्षी के इस पदक के साथ ही इस चैंपियनशिप के महिला वर्ग में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किए।

ओलंपिक पदक विजेता हराया

World Boxing Championship में मीनाक्षी हुड्डा सेमीफाइनल में, भारत का चौथा पदक पक्का

जैस्मिन ने पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता पोलैंड की जूलिया जेरेमेटा को हराकर फीदरवेट वर्ग का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद डेब्यू कर रहीं मीनाक्षी ने पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान की नाजिम काइजेबे को 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में 4-1 से हराकर जुलाई में विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता किया। नुपूर शेरोन (80 प्लस किलो) और पूजा रानी (80 किलो) को गैर ओलंपिक भारवर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने प्रतियोगिता में चार पदक जीते जो विदेशी सरजमीं पर उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

जैस्मिन लैम्बोरिया का गोल्डन पंच

World Boxing Championship : फाइनल में पहुंची 3 महिला बॉक्सर, स्वर्ण की दौड़ में शामिल, खाली हाथ रहे पुरुष मुक्केबाज

World Boxing Championship में भारत की स्टार बॉक्सर जैस्मिन लम्बोरिया ने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 24 वर्षीय जैस्मिन ने फाइनल में पोलैंड की ओलंपिक रजत पदक विजेता जूलिया सेरेमेटा को कड़े मुकाबले में 4-1 के स्प्लिट डिसीजन से हराया। यह भारत का इस टूर्नामेंट में पहला स्वर्ण पदक है। इसके अलावा नूपुर श्योराण ने भारत के लिए रजत पदक और पूजा रानी ने कांस्य पदक जीता।

World Boxing Championship: जैस्मिन लैम्बोरिया का गोल्डन पंच, भारत को दिलाया स्वर्ण पदक, नूपुर को रजत, पूजा को कांस्य

नूपुर को रजत और पूजा को कांस्य पदक

World Boxing Championship: जैस्मिन लैम्बोरिया का गोल्डन पंच, भारत को दिलाया स्वर्ण पदक, नूपुर को रजत, पूजा को कांस्य

लिवरपूल में चल रही World Boxing Championship 2025 में भारतीय महिला बॉक्सर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को दो पदक और दिलाए।

🔸 नूपुर श्योराण ने महिलाओं के 80+ किग्रा वर्ग के फाइनल में दमदार मुकाबला किया, लेकिन पोलैंड की अगाता काजमार्स्का के खिलाफ 2-3 के नजदीकी स्प्लिट डिसीजन से हार गईं। इसके बावजूद उन्होंने भारत के लिए रजत पदक🥈 पक्का किया।

🔸 वहीं, पूजा रानी ने महिलाओं के 80 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जबरदस्त जज्बा दिखाया। हालांकि, वह मेज़बान इंग्लैंड की एमिली असक्विथ से 1-4 से हार गईं। पूजा ने इस प्रदर्शन से कांस्य पदक🥉 अपने नाम किया।

Share this…