Corona की वजह से Women’s World Boxing Championships अगले साल के लिए स्थगित

0
463

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का खतरा अभी भी बना हुआ है और इसी वजह से कई खेल संस्थाएं विभिन्न टूर्नामेंटों के आयोजन को लेकर एतिहात बरत रही है। इसी कारण इस्तांबुल में दिसंबर में शुरू होने वाली महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championships) को मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को खेल की संचालन संस्था AIBA (विश्व मुक्केबाजी महासंघ) ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी की स्थिति गंभीर है और ऐसे में वह प्रतियोगिता के आयोजन का खतरा नहीं उठा सकता है।

National wrestling championship आज से, गीता फोगाट करेंगी वापसी, बजरंग-रवि नहीं खेलेंगे

कोरोना की स्थिति को देख कई देश तैयार नहीं

इससे पहले एक समाचार एजेंसी ने मंगलवार को आई रिपोर्ट में कहा था कि चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला बेलग्रेड में पुरुष विश्व चैंपियनशिप के दौरान ही तय कर लिया गया था क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कई देश तुर्की की यात्रा करने के लिए तैयार नहीं थे।

T20 World Cup: दूसरा सेमीफाइनल आज, ये हो सकती है पाक-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

इसीलिए लिया फैसला 

AIBA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे गए पत्र में कहा, ‘इस तरह से एआईबीए के निदेशक बोर्ड ने तुर्की राष्ट्रीय महासंघ की सहमति से महिला विश्व चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championships) को मार्च 2022 तक स्थगित करने का फैसला किया।’

T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने पूरा किया बदला, इंग्लैंड को हरा फाइनल में पहुंची

तुर्की में बढ़ा कोरोना का प्रकोप 

टूर्नामेंट का आयोजन 4 से 18 दिसंबर के बीच करने की प्लानिंग थी लेकिन तुर्की में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। तुर्की में सोमवार को कोरोना वायरस के 27,824 नए मामले सामने आए। पिछले दो साल से तबाही मचा रहे इस घातक संक्रमण से सोमवार को 187 लोगों की मौत हुई।

वायरस में डेल्टा का प्रारुप 

माना जा रहा है कि मामलों में इजाफे का कारण वायरस का डेल्टा प्रारूप है। भारत ने 70 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को सीधा प्रवेश दिया था जबकि अन्य सभी वर्गों में गत राष्ट्रीय चैंपियनों को देश का प्रतिनिधित्व करना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here