U22 Asian Boxing Championships : भारत के 6 बॉक्सर सेमीफाइनल में, पदक किए पक्के

595
U22 Asian Boxing Championship, 6 Indian boxers enters in semi-finals, medals confirmed, latest sports update
Advertisement

बैंकॉक (थाईलैंड)। U22 Asian Boxing Championships : भारत की अंडर-22 बॉक्सिंग टीम ने सोमवार को थाईलैंड के बैंकॉक में चल रही Asian Boxing Championships 2025 में छह और पदक पक्के कर लिए। भारतीय बॉक्सर्स ने चैंपियनशिप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। महिला वर्ग में प्रिय (60 किग्रा) और परांजल यादव (70 किग्रा), जबकि पुरुष वर्ग में हर्ष (60 किग्रा), नीरज (75 किग्रा), रॉकी चौधरी (85 किग्रा) और ईशान कटारिया (90$ किग्रा) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

प्रिया और हर्ष ने दी शानदार शुरुआत

Boxing : Asian Boxing Championship में भारत के 12 पदक पक्के 

भारत की ओर से दिन की शुरुआत प्रिय ने की, जिन्होंने जापान की सारी कोकुफू को एकतरफा अंदाज़ में 5-0 से हराया। वहीं हर्ष ने भी मंगोलिया के मंख-एरडेन एरडेनबोल्ड को 5-0 से पराजित किया। इसके अलावा परांजल यादव ने कड़े मुकाबले में चीन की मेंगे झांग को शिकस्त दी। दोनों ही मुक्केबाज़ आक्रामक शैली में भिड़े, लेकिन अंत में भारतीय खिलाड़ी ने 3-2 के अंतर से जीत दर्ज कर पदक सुनिश्चित किया।

IND vs ENG: 25 दिनों के ‘परफॉर्मेंस का पोस्टमॉर्टम’, पूरी टीम कमाल की; लेकिन कमजोर कड़ी साबित हुए ये खिलाड़ी

अंडर-19 और अंडर-22 चैंपियनशिप एक साथ

अंडर-19 और U22 Asian Boxing Championships एक साथ आयोजित की जा रही हैं। जो भारत के उभरते मुक्केबाज़ों को एशिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी प्रतिभा और जज्बा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान कर रही हैं। भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल 40 मुक्केबाज़ों (अंडर-19 और अंडर-22 वर्ग में 20-20) की मजबूत टीम उतारी है। जिसमें घरेलू स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।

Asian Boxing Championships आज से, भारत के सात पदक पक्के

नीरज-रॉकी भी सेमीफाइनल में, ईशान का शानदार प्रदर्शन

नीरज ने चीनी ताइपे के जुन-झांग लिन को 5-0 से करारी शिकस्त देकर U22 Asian Boxing Championships के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं रॉकी चौधरी ने कजाकिस्तान के अज़ातबेक झोलदासखान को 4-1 से हराकर भारत के लिए दिन का पाँचवां पदक पक्का किया। आखिर में दिन का अंत ईशान कटारिया की धमाकेदार जीत से हुआ, जब ईरान के सेयदयूसुफ मौसवी के खिलाफ रेफरी ने मुकाबला बीच में ही रोककर ईशान को विजेता घोषित कर दिया। हालांकि सोमवार को भारत के सात मुक्केबाज़ रिंग में उतरे, जिनमें से केवल सागर (पुरुष 55 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

रविवार को भारत ने पक्के किए थे दो पदक

U22 Asian Boxing Championships में इससे पहले रविवार को भारत की भावना शर्मा (महिला 48 किग्रा) और यात्री पटेल (महिला 57 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं। सेमीफाइनल में एंट्री के साथ ही दोनों ने दो पदक पक्के कर लिए।

Share this…