टोक्यो। Tokyo Olympics: भारत की महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन आज 69 किग्रा कैटेगिरी के सेमीफाइनल मुकाबले की रिंग में उतरेंगी। उनके सामने होंगी मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली। दोनों ही मुक्केबाज पहली बार आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल में जगह बनाकर लवलीना पहले ही Tokyo Olympics में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। ऐसे में लवलीना के पास आज मौका होगा कि वो सेमीफाइनल जीतकर अपने मेडल का रंग बदल सकें।
𝗦𝗘𝗠𝗜𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟 🤩
With an aim to change the colour of her assured medal @LovlinaBorgohai will take on 🇹🇷’s Busenaz S in the semi-final of 69 kg at @Tokyo2020 tomorrow 💪🏻
Send in your wishes ⬇️#RingKeBaazigar#Boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/n3TbgprLwD
— Boxing Federation (@BFI_official) August 3, 2021
असम की 23 वर्षीय लवलीना इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। वह कांस्य पदक पर अपना नाम लिखवाकर विजेंदर सिंह (2008) और एमसी मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकी हैं, लेकिन उनका लक्ष्य फाइनल में पहुंचना है, जहां अब तक कोई भी भारतीय नहीं पहुंचा। लवलीना का सेमीफाइनल मुकाबला आज (4 अगस्त) सुबह 11 बजे होगा।
15 अगस्त को Tokyo Olympic एथलीटों से मिलेंगे PM मोदी
लवलीना बोरगोहेन ने Tokyo Olympics के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की पूर्व विश्व चैंपियन निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी थी। जीत के बाद लवलीना ने कहा था, ‘दबाव हमेशा बना रहता है, लेकिन इस बार मैंने दबाव में नहीं खेलने की कोशिश की, क्योंकि इससे प्रदर्शन पर असर पड़ता है। मुझे पता था कि पूरा देश मेरे लिए दुआ कर रहा है। मुझे बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना था।’
स्वदेश लौटीं बैडमिंटन स्टार PV Sindhu, दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत
नीरज चोपड़ा जेवेलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे
Tokyo Olympics के मैंस जेवेलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गए हैं। जेवेलिन थ्रो में ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मार्क 83 मीटर रखा गया था। लेकिन नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो किया। इस तरह नीरज ने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त शाम साढ़े 4 बजे खेला जाएगा। नीरज के अलावा रोमानिया के एलेक्जेंडर नोवाक ने भी पहले ही थ्रो में ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के मार्क को पार किया। हालांकि उनका थ्रो नीरज से काफी पीछे रहा।