टोक्यो। Tokyo Olympics के 9वें दिन भारत के लिहाज से सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है। वर्ल्ड नंबर 1 भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल प्री क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हार कर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। उन्हें कोलंबिया के युबेर्जेन रिवास ने शिकस्त दी।
NOT THE START WE WANTED😞 💔
Playing his maiden #Olympics @Boxerpanghal puts up his best efforts but fell short as he goes down 1-4 against Rio Olympics Silver Medalist 🇨🇴’s Yuberjen M in round of 16 at @Tokyo2020 #RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/fN2OxgxlWO
— Boxing Federation (@BFI_official) July 31, 2021
अमित पंघाल ने शानदार शुरूआत करते हुए पहला राउंड 4-1 से जीता। पहले राउंड में उन्होंने जबर्दस्त आक्रामक रूख अपनाया। ऐसा लग रहा था कि अमित आसानी से मैच जीत जाएंगे। लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में कहानी बिलकुल बदल गई। पहले राउंड में आक्राम नजर आ रहे अमित आगे के दोनों राउंड में बेहद डिफेंसिव दिखाई दिए और सिर्फ बचाव ही करते रहे। वहीं रिवास ने उन पर जर्बदस्त हमले किए और अमित को एक पल के लिए भी राहत नहीं लेने दी।
Tokyo Olympics: Djokovic का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में दी शिकस्त
यही कारण रहा कि रिवास ने दूसरे राउंड में अमित को 4-1 से मात दी। तीसरे राउंड में तो अमित एकदम हताश और थके हुए दिखाई दिए और रिवास ने उन पर जबर्दस्त हमले जारी रखे। यही कारण रहा कि तीनो राउंड के प्रदर्शन के आधार पर मैच 4-1 के अंतर से कोलंबियाई बॉक्सर युबेर्जेन रिवास के नाम रहा।
क्वार्टर फाइनल में हारे Atanu Das
भारत के Atanu Das आर्चरी के इंडीविजुअल इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उन्हें रोमांचक संघर्ष में जापान के ताकाहारू फुरूकावा ने 6-4 से हरा दिया। इसी के साथ आर्चरी में भारत का अभियान भी समाप्त हो गया है।
Tokyo Olympics: ये रहेगा भारत का 9वें दिन का शिड्यूल
मुक्केबाजी:
अंतिम 16: अमित पंघाल: सुबह 7:30 बजे
क्वार्टरफाइनल: पूजा रानी: दोपहर 3:36 बजे
निशानेबाजी:
क्वालिफिकेशन राउंड: 50 मीटर राइफल 3: तेजस्विनी सावंत और अंजुम मौद्गिल: सुबह 8:30 बजे
एथलेटिक्स:
महिला डिस्कस थ्रो, ग्रुप ए: सीमा पुनिया: सुबह 6 बजे
महिला डिस्कस थ्रो, ग्रुप बी: कमलप्रीत कौर: सुबह 7:25 बजे
पुरुष लॉन्ग जंप: एम श्रीशंकर: दोपहर 3:40 बजे
नौकायन:
49er रेस 10: गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर: सुबह 8:35 बजे
बैडमिंटन:
महिला एकल सेमीफाइनल: पीवी सिंधु बनाम ताई जू यिंग: दोपहर 3:20 बजे
हॉकी:
भारतीय महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका: सुबह 8:45 बजे