Thailand Open Boxing: भारतीय बॉक्सर्स का जलवा, 3 गोल्ड सहित 10 पदक जीते

0
590
Thailand Open Boxing Indian boxers win 10 medals including 3 gold medal 4 silver medal latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Thailand Open Boxing: थाईलैंड में चल रही थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय बॉक्सर्स ने यहां 3 स्वर्ण पदक सहित कुल 10 पदक हांसिल किए। जिसमें 4 रजत और 3 कांस्य पदक भी शामिल हैं। भारत के लिए गोविंद साहनी, अनंता प्रहलाद और सुमित कुडू ने स्वर्ण पदक जीते।

भारतीय मुक्केबाज गोविंद साहनी ने थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट (Thailand Open Boxing) में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया। फाइनल मुकाबले में गोविंद ने थाईलैंड के नथ्थफोन थाउएमचरोईन को 5-0 से शिकस्त देकर सोने के तमगे पर कब्जा जमाया। भारत को दूसरा गोल्ड 54 किलोग्राम भार वर्ग में अनंता प्रहलाद ने दिलावाया। अनंत ने थाईलैंड के मुक्केबाज रिथियामोन को 5-0 से शिकस्त दी। जबकि तीसरा स्वर्ण पदक 75 किलोग्राम भार वर्ग से आया। जहां सुमित कुंडू ने थाईलैंड के ही प्रीतापत को आसान शिकस्त दी।

वहीं 48 किलोग्राम भारवर्ग में मोनिका ने भारत के लिए रजत पदक जीता। फाइनल में उन्हें थाईलैंड की रक्सत ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। मोनिका के अलावा 81 किलो भारवर्ग में आशीष कुमार, 60 किलोग्राम भार वर्ग में वरिंदर सिंह ने और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता स्टार मुक्केबाज अमित पंघल ने 52 किलो भार वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया। इसके अतिरिक्त 75 किलोग्राम भारवर्ग में भाग्यबती कचारी, 69 किलोभार वर्ग में पूजा और 57 किलो भार वर्ग में पूजा ने भारत के लिए कांस्य पदक हांसिल किया।

 Korea Open: फाइनल की रेस से बाहर हुए PV Sindhu और Kidambi Srikanth

सोने से चूके पंघाल

भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल थाईलैंड ओपन (Thailand Open Boxing) में गोल्ड मैडल हांसिल करने से चूक गए। बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में फिलीपींस के रोगन लेडोन ने पंघल को अंकों के आधार पर 3-2 से शिकस्त दी। मैच में अमित आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे थे। लेकिन ऐन मौकों पर अपने सटीक पंच की मदद से फिलीपींस के मुक्केबाज ने बढ़त हांसिल की और सोने पर कब्जा जमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here