Thailand Open Boxing : क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे भारत के 5 मुक्केबाज, मिशन गोल्ड पर नजर

135
Thailand Open Boxing, 5 Indian boxers will fight in quarter finals, Latest Sports Update
Advertisement

बैंकॉक। Thailand Open Boxing टूर्नामेंट में आज भारत के 5 मुक्केबाज सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। पुरुषों के ड्रॉ में जुगनू (85 किग्रा) का सामना कजाखस्तान के बेकजत तंगतर से होगा, जबकि दीपक (75 किग्रा) दक्षिण कोरिया के किम ह्योन-ताए से भिड़ेंगे।

Norway Chess 2025 : कार्लसन के बाद अब हमवतन अर्जुन एरिगैसी से भी हारे डी गुकेश

महिला वर्ग में तमन्ना (51 किग्रा) का सामना चीनी ताइपे की लियू यू-शान से होगा, जबकि प्रिया (57 किग्रा) की भिड़ंत दक्षिण कोरिया की पार्क आह-ह्यून से होगी और अंजलि (75 किग्रा) का सामना जापान की नाओका कसाहारा से होगा। भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय मजबूत दल उतारा है जिसमें चीन, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड जैसे देशों के प्रतिभाशाली मुक्केबाज शामिल हैं।

Virat Kohli ने IPL 2025 में बनाया रिकॉर्ड्स का पहाड़, ये एतिहासिक मुकाम किया हासिल

मंगलवार को Thailand Open Boxing के क्वार्टर फाइनल चरण में पांच भारतीय मुक्केबाजों का सफर समाप्त हो गया। महिलाओं के ड्रॉ में यसिका राय (48 किग्रा) और आभा सिंह (54 किग्रा) सर्वसम्मत निर्णय से अपने मुकाबले हार गईं। पुरुषों के वर्ग में पवन बर्तवाल का 55 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन समाप्त हो गया जबकि नोथोई सिंह (50 किग्रा) और ध्रुव सिंह (80 किग्रा) को भी हार का सामना करना पड़ा।

Share this…