World Boxing Championship में कीर्तिमान स्थापित करने से महज एक जीत दूर शिव थापा

0
407

नई दिल्ली। पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किलो ) वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में कीर्तिमान स्थापित करने से महज एक जीत दूर हैं। शिव थापा क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं और वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 2 पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्‍केबाज बनने से एक जीत दूर हैं। 27 वर्षीय इस स्‍टार भारतीय मुक्‍केबाज ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में फ्रांस के लाउनेस हामराउइ को देर रात तक चले मुकाबले में 4-1 से मात दी।

जानिए, T20 World Cup 2021 में आज के मैचों का शेड्यूल 

थापा का मुकाबला अब करीम ओजमैन से होगा

थापा ने 2015 में दोहा वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था। World Boxing Championship में थापा का अब सामना तुर्की के करीम ओजमैन से होगा। क्वार्टर फाइनल में भारत के आकाश कुमार ( 54 किग्रा) का सामना वेनेजुएला के योएल फिनोल से होगा, जबकि नरेंदर बरवाल (92 किग्रा से अधिक भाग वर्ग ) अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव से खेलेंगे।

T20 world cup 2021 : Eoin Morgan ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पछाड़ा  

आकाश ने 5-0 दर्ज की शानदार जीत

आकाश के सामने प्री क्‍वार्टर फाइनल में पुअर्तो रिको के कालेब तिराडो की कड़ी चुनौती थी।जजों ने सर्वसम्मति से भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में फैसला दिया। उन्होंने 5-0 से जीत दर्ज की। नरेंदर ने ताजिकिस्तान के जाखोन कुरबोनोव को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

National Championship : रेलवे बोर्ड ने जीता महिला हॉकी खिताब

भारतीय बॉक्सिंग टीम का शानदार प्रदर्शन

World Boxing Championship में निशांत देव (71 किलो ) की टक्कर रूस के वादिम मुसाएव से और एशियाई चैंपियन संजीत (92 किलो) का सामना इटली के अजीज अब्बेस एम से होगा। थापा ने सिएरा लियोन के जॉन ब्राउन के खिलाफ राउंड 32 के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल करके प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। बोलताएव सटीक मुक्के जड़ने की काबिलियत में भारतीय मुक्केबाज के करीब भी नहीं दिख रहे थे। अब तक इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here