National Women’s Boxing Championship: जरीन और हेमलता ने लगाया जीत का पंच

0
615
Advertisement

नई दिल्ली। पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत जरीन (52 किग्रा), दिल्ली की हेमलता (50 किग्रा) और महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी (52 किग्रा) ने राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप (National Women’s Boxing Championship) में जीत से साथ शुरुआत की। तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही जरीन ने गोवा की सिया वाल्के को परास्त किया।

IND vs PAK 2021: मुकाबले से पहले इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई विराट की परेशानी

हेमलता ने मंतसाहा को किया परास्त

National Women’s Boxing Championship में हेमलता ने असम की पीएस मंतसाहा कुमारी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से शिकस्त दी। वहीं आर्या ने अरुणाचल प्रदेश की यापे बमांग को 5-0 से पराजित किया। गोवा की प्रीति चव्हाण (50 किग्रा) ने पश्चिम बंगाल की मोनिका पांडे को आरएसी (रैफरी द्वारा मैच रोकना) से हराया।

T20 World Cup 2021: धमाकेदार जीत के साथ सुपर-12 में पहुंचा स्कॉटलैंड

320से अधिक मुक्केबाज ले रहे हैं भाग

पंजाब की कोमल ने उत्तराखंड की सोनिया गौनी को 5-0 से मात दी। मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा (52 किग्रा) ने तमिलनाडु की वी विनोदिनी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से  हराया। टूर्नामेंट में देश भर के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों औऱ बोर्ड के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा रहे रही हैं।

T20 में पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का शानदार रिकॉर्ड

kremlin-cup: बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी क्रेमलिन कप के क्वार्टर फाइनल में हारी

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार ऐसाम-उल-हक कुरैशी की जोड़ी क्रेमलिन कप (kremlin-cup)के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई।

T20 World Cup 2021: बांग्लादेश ने बचाई लाज, पीएनजी को हरा सुपर-12 में पहुंचा

बोपन्ना-कुरैशी हारकर बाहर

बोपन्ना-कुरैशी को बेलारूस के इल्या इवाश्का और स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज के हाथों तीन सेट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7, 7-5, 8-10 से हार का सामना करना पड़ा इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से मशहूर बोपन्ना-कुरैशी ने इसी साल मार्च में सात साल बाद एक साथ कोर्ट पर वापसी की थी। मॉस्को ओपन के पहले ही दौर में उन्हें हार मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here