National Boxing Championships: हरियाणा के सचिन ने राजस्थान के जितेंद्र को दी मात

0
422
National Boxing Championships Sachin of Haryana beats Jitendra of Rajasthan latest boxing Update
Advertisement

नई दिल्ली। कर्नाटक के बेल्लारी में खेली जा रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (National Boxing Championships) में एशियाई चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और मौजूदा युवा विश्व चैंपियन सचिन (57 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंच गए।

EPL में मैनचेस्टर युनाइटेड ने वेस्टहैम युनाइटेड को 2-1 से किया परास्त

सचिन ने जितेन्द्र को 5-0 से हराया

National Boxing Championshipsके पहले दौर में विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेता गौरव बिधूड़ी को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हरियाणा के सचिन ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान के जितेंद्र चौधरी को 5-0 से मात दी।

Track and Field की नई सनसनी बनकर उभरीं हरमिलन

इन मुक्केबाजों ने भी मारी बाजी 

National Boxing Championships के क्वार्टर फाइनल में असम के थापा ने रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (RSPB) के अंकित नरवाल को 4-1 से पराजित किया। एसएससीबी के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने महाराष्ट्र के ऋषिकेश गौड़ को पराजित किया। एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आरएसपीबी के वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने दमन दीव और नगर हवेली के इंद्रजीत को 5-0 से और सचिन (54 किग्रा) ने गोवा के रोशन जमीर को इसी अंतर से बाहर का रास्ता दिखाया।

National Open Athletics Championship: आखिरी दिन इन खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मैडल

यूपी के रवि भी अंतिम चार में 

उत्तर प्रदेश के रवि कुमार (48 किग्रा) भी National Boxing Championships में अंतिम चार में पहुंच गए। रवि ने ओडिशा के संतोष प्रधान को परास्त किया। रवि के शक्तिशाली वार और लगातार हमले से रेफरी को मैच बीच में रोककर उन्हें विजेता घोषित करना पड़ा। पंजाब के विजय कुमार (60 किग्रा) ने मणिपुर के माइसन मोइरांगथेम को 5-0 से और राजपिंदर सिंह (54 किग्रा) ने चंडीगढ़ के विशाल श्योकंद को इसी अंतर से मात देकर कांस्य पदक पक्के किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here