स्पेन में बॉक्सिंग रिंग में वापसी करेंगी Mary Kom

0
1213
Mary Kom ready to return in boxing ring in Spain Latest Sports News in Hindi

6 बार की विश्व चैंपियन रह चुकी हैं एमसी Mary Kom

नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी Mary Kom लगभग एक साल बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं। कोविड -19 के दौरान मैरीकॉम ने काफी दिनों तक घर में ही प्रैक्टिस की। 37 वर्षीय मैरीकॉम अगले सप्ताह स्पेन में होने वाले बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैरी कॉम ने इसकी जानकारी समाचार एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में दी।

La liga: Messi ने दागा गोल, जावी हर्नांडेज का तोड़ा रिकॉर्ड

कब तक कोरोना वायरस से डर कर रह सकते हैं : Mary Kom

PTI को दिए साक्षात्कार में Mary Kom ने कहा , ‘मैं यात्रा करने से डर रही थी और मैं बेहद सतर्क और चिंतित थी लेकिन आप कब तक डरकर जी सकते हो। किसी न किसी मोड़ पर तो इसे रोकना होगा। मैरीकॉम ने कहा, ‘किसी को भी वायरस से बचने के लिए समझदार होना चाहिए और मैं अपनी तरफ से यही प्रयास कर रही हूं। मास्क पहन रही हूं और हमेशा की तरह स्वच्छता बनाये रखने पर ध्यान दे रही हूं।’

India vs England : तीसरा टेस्ट 24 से, भारत की प्लेइंग इलेवन में ये हो सकता है बदलाव

पिछले महीने बंग्लूरू शिविर में लिया था भाग

Mary Kom ने 2020 में अधिकांश समय घर में ही अभ्यास किया। डेंगू से उबरने के बाद पिछले महीने ही उन्होंने 15 दिन के लिए बंगलूरू में शिविर में भाग लिया था। वह पिछले साल जोर्डन में एशियाई क्वालीफायर्स के जरिए टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के बाद अब वह स्पेन में बोक्साम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के जरिए पहली बार रिंग में उतरेगी।

Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर में वैभव का कमाल, डेब्यू मैच में ली हैट्रिक

Wrestling Championship: नीरज, गुरप्रीत और कुलदीप ने जीता स्वर्ण

नई दिल्ली। जालधंर में 65वीं सीनियर ग्रीको रोमन स्टाइल राष्ट्रीय Wrestling Championship रविवार को सम्पन्न हो गई। इस चैंपियनशिप के अंतिम दिन  दिल्ली के नीरज (63 किग्रा), रेलवे के कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और पंजाब के गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते। इस Wrestling Championship में नीरज ने महाराष्ट्र के गोविंद को, कुलदीप महाराष्ट्र के समीर और गुरप्रीत सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) के मोहम्मद रफीक को हराकर चैंपियन बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here