नई दिल्ली। Lovlina Borgohain : भारत की ओलंपिक मैडलिस्ट बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) को बड़ा झटका लगा है। लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 (LA 2028) में मैडल जीतने की उम्मीद पाले बैठी लवलीना के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति 2028 ओलंपिक से महिला बॉक्सिंग के 75 किलोग्राम वेट कैटेगरी को हटा दिया है। पेरिस ओलंपिक में लवलीना ने इसी 75 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया था। ऐसे में अब लवीलना को अगर लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलना है तो उसे अपने वेट कैटेगरी में बदलाव करना होगा। अब लवलीना या तो वजन कर करके 70 किलो वेट कैटेगरी में उतरेंगी या फिर बढ़ाकर 80 किलो भार वर्ग में।
LSG vs GT: आज वीकेंड डबल हेडर, दबदबा कायम करने उतरेगी गुजरात; लखनऊ से मुकाबला जोरदार
LA 2028 ओलंपिक मुक्केबाजी वेट कैटेगरी
पुरुष LA 2028 मुक्केबाजी डिवीजन: 55 किग्रा (बैंटमवेट), 60 किग्रा (लाइटवेट), 65 किग्रा (वेल्टरवेट), 70 किग्रा (लाइट मिडिलवेट), 80 किग्रा (लाइट हैवीवेट), 90 किग्रा (हैवीवेट), +90 किग्रा (सुपर हैवीवेट)
महिला LA 2028 ओलंपिक मुक्केबाजी डिवीजन: 51 किग्रा (फ्लाईवेट), 54 किग्रा (बैंटमवेट), 57 किग्रा (फेदरवेट), 60 किग्रा (लाइटवेट), 65 किग्रा (वेल्टरवेट), 70 किग्रा (लाइट मिडिलवेट) और +80 किग्रा (हैवीवेट)
विनेश फोगाट के नक्शे कदम पर लवलीना
गौरतलब है कि इससे पहले 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भी वेट कैटेगरी में बदलाव कर अपने नियमित वजन से कम वजन वाले भारवर्ग में हिस्सा लिया था। बाद में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था और उन्हें फाइनल में पहुंचने के बावजूद पदक से हाथ धोना पड़ा था। उन्होंने फाइनल वाले दिन वजन घटाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन नहीं घटा सकी थीं।
ISSF World Cup 2025 : भारत का पदक अभियान 8 पदकों के साथ समाप्त, 4 गोल्ड भी जीते
आईओसी ने किए हैं बड़े बदलाव
IOC ने बुधवार को ओलंपिक 2028 के लिए कार्यक्रम और खिलाड़ियों के कोटा की घोषणा की। नए बदलाव के कारण Lovlina Borgohain को या तो 70 किग्रा तक नीचे जाना होगा या 80 किग्रा से अधिक वेट कैटेगरी में अपना भाग्य आजमाना होगा। इस फैसले से खुद लवलीना भी हैरान हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए बिल्कुल नई जानकारी है। यह काफी चौंकाने वाली है। मुझे लगता है कि मुझे 70 किग्रा तक नीचे जाना होगा क्योंकि मेरे लिए 80 किग्रा से अधिक तक जाना मुश्किल होगा।’
Archery : लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में कंपाउंड तीरंदाजी शामिल; भारतीय तीरंदाजों ने जताई खुशी
फाइटर साबित हुई हैं Lovlina Borgohain
Lovlina Borgohain ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में महिलाओं के वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) में कांस्य पदक जीता था। पेरिस 2024 के लिए 69 किग्रा ओलंपिक वेट क्लास हटने के बाद उन्हें मिडिलवेट डिवीजन (75 किग्रा) में जाना पड़ा था। इसके बावजूद हिम्मत न हारने वाली बोरगोहेन ने 75 किग्रा वर्ग में एशियाई खेल 2023 में रजत पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के लिए कोटा हासिल किया था।