World Boxing Championships में भारत के 3 मैडल पक्के, पूजा-नीतू हारकर बाहर

0
402
India's 3 gold confirmed in World Boxing Championships, Pooja-Neetu out after losing
Advertisement

नई दिल्ली। World Boxing Championships में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने तीन Gold Medal पक्के कर लिए हैं। सोमवार शाम को निखत जरीन, मनीषा और परवीन ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। जबकि, पूजा रानी और नीतू हारकर बाहर हो गई हैं।

World Boxing Championships का पहला मेडल निखत जरीन ने पक्का किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार और फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे। इस इवेंट में 73 देशों की 310 मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं।

निखत ने चार्ली टेलर पर बरसाए मुक्के
निखत ने इंग्लैंड की चार्ली-सियान टेलर डेविसन पर 5-0 की एकतरफा जीत हासिल की। तेलंगाना की 25 वर्षीय मुक्केबाज निखत ने एक बार फिर बेहतरीन तकनीक दिखाते हुए इस साल के टूर्नामेंट में 52 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में दमदार जीत के साथ देश को पहला मेडल दिलाया।

निखत के आक्रामक इरादे और साफ-सुथरे हमले ने डेविसन के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा। पूरे मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ी नियंत्रण में दिखीं। सेमीफाइनल में निखत का सामना ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा से होगा। डी अल्मेडा ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।

4-1 से जीतीं मनीषा 

World Boxing Championships में 57 किग्रा वेट कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल में मनीषा ने मंगोलिया की नामुन मोनखोर को 4-1 के अंतर से हराया। उनका सामना इटली की इरमा टेस्टा से होगा, जिन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सितोरा तुर्दीबेकोवा को 4-1 से हराया।

परवीन ने शोइरा जुल्कानारोवा को 5-0 से पीटा

प्रतियोगिता के 63 किग्रा भारवर्ग में परवीन हुडा ने ताजिकिस्तान की शोइरा जुल्कानारोवा पर जमकर प्रहार किए। जिनका जवाब ताजिकिस्तानी मुक्केबाज के पास नहीं था। परवीन ने शुरुआत से ही आक्रामकता दिखाई और मुकाबले को 5-0 से अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here