नई दिल्ली। मोंटेनेग्रो में चल रहे 30वें एड्रियाटिक पर्ल यूथ टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार खेल जारी है। मुक्केबाज विंका (60 किग्रा) और टी सनामाचा चानू (75 किग्रा) भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन दोनों के स्वर्ण पदकों के अलावा भारतीय मुक्केबाजों ने दो रजत और तीन कांस्य भी अपनी झोली में डाले।
𝗚𝗢𝗟𝗗𝗘𝗡 𝗖𝗢𝗠𝗘𝗕𝗔𝗖𝗞 𝗙𝗢𝗥 𝗚𝗢𝗟𝗗𝗘𝗡 𝗚𝗜𝗥𝗟𝗦!
![]()
Girls grabs Gold Medal
at the
th #AdriaticPearlInternationalChampionships in Montenegro
.
: Vinka 60Kg
: Sanamacha Chanu 75Kg
: Alfiya Pathan +81Kg
Way to go, girls
#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/HUALRSRjR3
— Boxing Federation (@BFI_official) February 21, 2021
इससे पहले भारतीय मुक्केबाज अल्फिया पठान ने 81 किग्रा भारवर्ग में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया था। 2019 की एशियाई जूनियर चैम्पियन अल्फिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोलदोवा की डारिया कोजोरेव को 5-0 से हराया। जबकि अन्य मुकाबले में विंका ने फाइनल में मोलदोवा की ही क्रिस्टीना क्रीपर को 5-0 से हराया। वहीं 75 किग्रा भारवर्ग में भारतीय मुक्केबाजों के बीच हुए मुकाबले में मणिपुर की सनामाचा चानू ने राज साहिबा को 5-0 से हराया।
- कर्नाटक में होंगे दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स
- Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर में वैभव का कमाल, डेब्यू मैच में ली हैट्रिक
दिन का एक और रजत पदक महिलाओं की स्पर्धा में ही आया, जब गीतिका को 48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में उज्बेकिस्तान की फरजोना फोजिलोवा के हाथों 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
YOUTH BOXERS MEDALHEIST
Youth girls secured
medals &
while the boys picked
medals as well at the
th #AdriaticPearlInternationalChampionships in
Gitika 48Kg
R.Sahiba 75Kg
Neha 54Kg
Preeti 57Kg
Jugnoo +91Kg
Priyanshu 49KgWell done
#boxing pic.twitter.com/sYIifDl4Tk
— Boxing Federation (@BFI_official) February 21, 2021
इसके अलावा 57 किग्रा के महिलाओं के सेमीफाइनल में प्रीती को मोंटेनेग्रो की मुक्केबाज बोजाना गोज्कोविक के हाथों 1-4 से हारकर कांस्य से संतोष करना पड़ा। वहीं पुरुषों में प्रियांशु डबास और जुगनू को अपनी-अपनी स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में होकर कांस्य से ही संतोष करना पड़ा।