IBA World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने रचा इतिहास, पहली बार तीन मेडल पर मुहर

0
441
IBA World Boxing Championships first time Indian boxers will return with 3 medals
Advertisement

ताशकंद। IBA World Boxing Championships: पूरे देश का ध्यान इस वक्त आईपीएल 2023 पर लगा है, जहां भारत समेत विश्व भर के कई बड़े खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। वहीं इन सबसे अलग कई हजार किलोमीटर दूर भारतीय बॉक्सर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कजाकिस्तान में चल रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के तीन बॉक्सरों ने इतिहास रच दिया है। मोहम्मद हुसमुद्दीन, दीपक भोरिया और निशांत देव ने सेमीफाइनल में पहुंचकर 3 मेडल पक्क कर दिये हैं, जो चैंपियनशिप में भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

IPL 2023: आज राजस्थान का सामना जोश से भरी KKR से, जीतना जरूरी है

भारतीय बॉक्सर्स ने पक्के किए तीन मेडल

ताशकंद में चल रही IBA World Boxing Championships में बीता दिन भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आया। पुरुषों की वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार भारत की झोली में 3 मेडल आने जा रहे हैं। इससे पहले 2019 में भारत ने दो मेडल जीते थे। तब अमित पंघल ने सिल्वर और मनीष कौशिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। बुधवार को अलग-अलग वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए और यहां भारत के इन तीन बॉक्सरों ने अपनी-अपनी बाउट जीती और सेमीफाइनल में जगह बनाई। ये मुकाबले जीतते ही उनके मेडल भी पक्के हो गए। यानी किसी भी स्थिति में तीनों को कम से कम ब्रॉन्ज मेडल मिलेेंगे ही।

Asian Weightlifting Championships 2023: भारत के खाते में 3 पदक, अभियान समाप्त

दीपक, हुसमुद्दीन और निशांत ने किया कमाल

भारत के लिए IBA World Boxing Championships में पहला मेडल दीपक की ओर से आया, जिन्होंने 51 किलोग्राम कैटेगरी में बिल्कुल एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। हरियाणा के 25 साल के बॉक्सर ने किर्गिस्तान के दियुशबाएव नुरजीगित को एकतरफा फैसले में 5-0 से हराया। इस तरह दीपक ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का और अपना पहला मेडल पक्का किया। अगला मेडल 57 किलोग्राम में आया जहां दो बार के कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट हुसमुद्दीन ने बुल्गारिया के बॉक्सर जे डियाज को 4-3 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

IPL 2023 में गुमनाम से हो गए 155-156 किमी रफ्तार से गेंद फेंकने वाले उमरान

अब तक कुल 6 मेडल ही जीत सका है भारत

हुसमुद्दीन को भी पहली बार IBA World Boxing Championships मेडल जीतने में सफलता मिली। आखिरी मेडल भारत के लिए 22 साल के निशांत देव की ओर से आया। 71 किलो वर्ग में नेशनल चैंपियन निशांत ने भी 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। निशांत ने क्यूबा के बॉक्सर ओरहे क्यूलर को हराया। इस तरह भारत ने पहली बार एक चैंपियनशिप में तीन मेडल पक्के कर लिये। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में भारत ने कुल 6 ही मेडल जीते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here