हैदराबाद। Elite Women’s Boxing : भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर और दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने एलीट महिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। निकहत ने शनिवार को 48-51 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश की राशि शर्मा के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
Fifa Club World Cup: पाल्मेरास क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, अब चेल्सिया से होगा कड़ा मुकाबला
हैदराबाद के सरूरनगर इंडोर स्टेडियम में 57-60 किग्रा वर्ग में हरियाणा की अंजलि ने विश्व चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनीषा मौन को हराकर बड़ा उलटफेर किया। Elite Women’s Boxing के शुरुआती दिन 2023 की विश्व चैंपियन नीतू (हरियाणा) ने 45-48 किग्रा वर्ग में रजनी सिंह (यूपी) को 5-0 से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। जबकि तेलंगाना की याशी शर्मा ने 60-65 किग्रा वर्ग में के मोनिशा (तमिलनाडु) को 5-0 से हराया।
Elite Women’s Boxing के अन्य मुकाबलों में लक्ष्मी (टॉप्स) ने रागिनी (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ 51-54 किग्रा बाउट में 5-0 से शानदार जीत दर्ज की। प्रत्येक 10 भार वर्गों में गोल्ड और सिल्वर पदक विजेताओं को पटियाला में आयोजित होने वाले एलीट नेशनल कैम्प के लिए चुना जाएगा।















































































