NIS पटियाला में Corona विस्फोट, एक और मुक्केबाज Corona संक्रमित

847
Advertisement

Corona संक्रमित बॉक्सरों और कोच की संख्या हुई 13

नई दिल्ली। देश दुनिया में Corona महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसका प्रभाव खेल और खेल गतिविधियों पर भी पड़ रहा है। क्रिकेट हो या बॉक्सिंग या फिर शूटिंग सभी खेल इससे अछूते नहीं हैं। इस कड़ी में टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए NIS पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में बॉक्सरों और कोचेज के Corona संक्रमण का सिलसिला लगातार जारी है।

Tokyo Olympics के लिए ये होगी 15 भारतीय शूटर्स की टीम

चीफ कोच कुटप्पा के बाद रविवार को बॉक्सरों के साथ जुड़े एक और कोच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही एनआईएस में Corona संक्रमित बॉक्सरों और कोचेज की बढ़कर संख्या 13 हो गई है। उनमें संक्रमण के लक्षण चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी पूरी निगरानी की जा रही है।

IPL 2021: KKR की टीम में गुरकीरत सिंह मान की एंट्री

मुक्केबाजी की ट्रेनिंग बंद 

अब तक 6 बॉक्सर, कोच और एक एथलीट को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है। बॉक्सरों में Corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मुक्केबाजी की ट्रेनिंग बंद कर दी है। सिर्फ फिजिकल ट्रेनिंग कराई जा रही है।

Australia की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया जीत का वर्ल्ड रिकाॅर्ड

एक-दूसरे के कमरों में प्रवेश पर पाबंदी

Corona महामारी के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए हॉस्टल में एक दूसरे के कमरे में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मुक्केबाज एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएं इसी को ध्यान में रखते हुए स्पारिंग (आपस में ट्रेनिंग) बंद कराई गई है। संक्रमितों की आज एक बार फिर टेस्टिंग होगी। उसके बाद मुक्केबाजों की आपस की ट्रेनिंग पर निर्णय किया जाएगा। कुटप्पा के बाद संक्रमित पाए गए कोच भी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके बॉक्सरों को ट्रेनिंग दे रहे थे। अब कोशिश यही है कि इस स्थिति को नियंत्रित किया जाए।

Share this…

Leave a Reply