Boxing : Sarjubala Devi प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखने को तैयार

0
501

नई दिल्‍ली। भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज और ओलंपियन सरजूबाला देवी (Sarjubala Devi) प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखने को तैयार हैं। उन्‍होंने पेशेवर सर्किट पर उतरने का फैसला करते हुए करार किया है। भारत के प्रमुख मुक्केबाजी प्रमोटर मुज्तबा कमाल और ग्रासरूट बॉक्सिंग प्रमोशंस एंड मैनेजमेंट के साथ करार किया है। मणिपुर की 28 वर्ष की सरजूबाला ने कोरिया में 2014 एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था और वह पूर्व युवा विश्व मुक्केबाजी में गोल्ड मेडलिस्ट है। वह 26 फरवरी को दुबई में पेशेवर मुक्केबाजी में डेब्यू करेंगी।

Australian Open 2022 : दानिल मेदवेदेव और राफेल नडाल के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन हैं Sarjubala Devi

Sarjubala Devi चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन हैं और कई इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में पदक जीत चुकी हैं।भारतीय मुक्केबाजी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी के मुरलीधरन राजा ने कहा,’ सरजूबाला शानदार मुक्केबाज है और उसके तथा उसके प्रशंसकों के लिए यह अच्छी खबर है कि वह पेशेवर मुक्केबाजी में उतर रही है। उनका कैरियर और पारिवारिक पृष्ठभूमि पहले ही मणिपुर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

U-19 Cricket World Cup 2022: वासु वत्स टूर्नामेंट से बाहर, जानिए वजह

महिला बॉक्सर ने पति को पीट-पीटकर मार डाला

ब्राजील की महिला बॉक्सर Viviane Obenauf एक बार फिर सुर्खियों में आई है। Viviane Obenauf पर पिछले साल अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा था, अब कुछ ऐसे सबूत सामने आए हैं जिनमें ये आरोप सिद्ध होते दिख रहे हैं। ऐसे में अब Viviane Obenauf को करीब दस साल की सजा हो सकती है।  रिपोर्ट्स के अनुसार 35 साल की Viviane Obenauf ने साल 2020 में अपने पति पर करीब 19 बार बेसबॉल से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।Viviane Obenauf का हसबैंड स्विट्जरलैंड का निवासी था, जो रेस्तरां चलाता था।

Pro Kabaddi League में आज दो मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे पटना पाइरेट्स को चुनौती

2020 से ही कस्टडी में है बॉक्सर

इसी के बाद Viviane Obenauf को गिरफ्तार कर लिया गया था, नवंबर 2020 से ही वह पुलिस की कस्टडी में है। अब जो सबूत सामने आए हैं, उसके बाद Viviane Obenauf का बाहर आना मुश्किल लग रहा है। Viviane Obenauf के जूते पर पति के खून के निशान मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here