नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने स्पेन के कास्टेलानो में चल रहे Boxam International Tournament के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया। पिछले साल Tokyo Olympics के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहली बार रिंग में उतरी Mary Kom ने इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को बंटे हुए फैसले पर हराया। अब वह अमेरिका की वर्जिनिया फुश से खेलेंगी।
. @MangteC begins her international comeback to active boxing post lockdown with a WIN and she secures the first medal for India at the#BoxamMemorialChampionship. @AjaySingh_SG | @KirenRijiju #boxing pic.twitter.com/mpQdc83dBL
— Boxing Federation (@BFI_official) March 3, 2021
Swiss Badminton Open : किदांबी-सौरभ जीते, प्रणॉय हारे
इससे पहले, स्पेन के केस्टोलोन में खेले जा रहे Boxam International Tournament में बाॅक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने मंगलवार को आसान जीत के साथ अपने खिताबी अभियान की शुरूआत की। हुसामुद्दीन ने अपने शुरुआती मुकाबले में स्थानीय उम्मीद जोआन मैनुअल टॉरेस को हराया।
Winning Start in 🇪🇸!🥊@Hussamboxer defeated local boy, Torres VJ Manuel, in a split decision 4⃣:1⃣ in the 52kg category. @iboxermanish had a clean sweep (5⃣:0⃣) over yet another Spaniard, Ammari Raddouane to move to the next round in the 63kg.
Way to go guys!#boxing pic.twitter.com/xmF3H5nef6
— Boxing Federation (@BFI_official) March 3, 2021
जबकि मनीष कौशिक ने 63 किलोग्राम वर्ग में उम्मारी अब्देलोई को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही हुसामुद्दीन और मनीष कौशिक भी पदक की दौड़ में शामिल अन्य 12 भारतीय बाॅक्सर्स की कतार में शामिल हो गए हैं।
RCA के नए स्टेडियम का खाका तैयार, इंदौर की फर्म ने दिया प्रेजेंटेशन
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कौशिक जोर्डन में एशियाई क्वालीफायर में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के एक साल बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं। वह घुटने की चोट से परेशान थे। भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन Boxam International Tournament के 57 किग्रा भारवर्ग में आखिरी आठ में पहुंच गए। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में स्पेन के जुआन मैनुएल को 4-1 से हराया। क्वार्टरफाइनल में अब उनका मुकाबला इटली के सिमोन स्पादा से होगा।