Boxam International Tournament : मनीष कौशिक ने जीता गोल्ड, पूजा-जैसमीन-सिमरनजीत की चांदी

0
1192
Boxam International Tournament Manish Kaushik Wins Gold, 8 other settle for Silver latest sports
Advertisement

Boxam International Tournament: हुसामुद्दीन, विजय कृष्ण, आशीष चौधरी, सुमित सांगवान और सतीश कुमार को रजत पदक

नई दिल्ली। स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें Boxam International Tournament में भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने गोल्ड जीता। उन्होंने फाइनल में डेनमार्क के 19 साल के मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बाॅक्सर हुसामुद्दीन, विजय कृष्ण, आशीष चौधरी, सुमित सांगवान और सतीश कुमार को रजत पदक मिला। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारतीय बाॅक्सर्स का अभियान एक गोल्ड, 8 सिल्वर और एक ब्राॅन्ज मैडल के साथ समाप्त हो गया।

वहीं, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को Boxam International Tournament में रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा। सिमरनजीत अमेरिका की राशिदा इल्लिस के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में नहीं उतर सकीं तो वहीं पूजा को अमेरिका के ही मेलिस्सा ग्राहम से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

जानिए कब शुरू हो सकता है IPL 2021

Boxam International Tournament में पदार्पण कर रही मुक्केबाज जैसमीन (57 किग्रा) को भी यूरोपीय चैम्पियन इटली की इरमा तिस्ता से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जैसमीन ने तिस्ता को कड़ी चुनौती दी लेकिन तिस्ता की तकनीकी श्रेष्ठता का उनके पास कोई जवाब नहीं था।

ICC Test Ranking: नंबर वन बनी टीम इंडिया

एशियाई चैम्पियन पूजा ने भी कड़ी चुनौती दी लेकिन ग्राहम की चपलता और जवाबी आक्रमण का वह सामना नहीं कर सकीं। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला मुक्केबाजों का अभियान तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ। Boxam International Tournament में छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here