Boxam International Tournament में 14 इंडियन बॉक्सर दिखाएंगे पंच का दम

0
1450
Boxam International Tournament 14 Indian Boxer including Mary Kom Amit Panghal will participate latest sports
Image Credit: Twitter/ @BFI_official
Advertisement

Boxam International Tournament: 1 मार्च से 7 मार्च तक होगा आयोजन 

नई दिल्ली। ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके 9 मुक्केबाजों सहित भारत के कुल 14 बाॅक्सर्स अब बाॅक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट (Boxam International Tournament) में अपने पंच का दम दिखाएंगे। 1 मार्च से 7मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 19 देशों की टीमें भागीदारी कर रही हैं।

Rajasthan: 153 खिलाड़ियों को मिलेगी आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी

Boxam International Tournament के जरिए मनीष कौशिक भी प्रतिस्पर्धी मुक़ाबले में वापसी करेंगे, जिन्होंने अम्मान में अपने पहले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन इस दौरान लगी चोट के कारण लंबे समय से वो रिंग से बाहर थे और अब टोक्यो ओलंपिक से पहले बाॅक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के माध्यम से उन्हें प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिलेगा।

Boxam International Tournament में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय मुक्केबाज़ों में अमित पंघल (Amit Panghal), विकास कृष्ण (Vikas Krishan), सतीश कुमार (Satish Kumar), आशीष कुमार (Ashish Kumar),  लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) सिमरनजीत कौर (Simranjit Kaur) और पूजा रानी (Pooja Rani) शामिल हैं।

ISSF Shotgun World Cup में भारतीय कोच कोरोना संक्रमित

इन नौ मुक्केबाज़ों के अलावा 14 सदस्यीय दल में मोहम्मद हुसामुद्दीन (Mohammad Hussamuddin), संजीत (Sanjeet), सुमित सांगवान (Sumit Sangwan), जैस्मीन लाम्बोरिया (Jasmine Lamboria) और मनीषा मौन (Manisha Moun) शामिल होंगे। Boxam International Tournament में भाग लेने के कारण ही इन सभी 14 मुक्केबाजों ने बुल्गारिया में हुए स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।

स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट: फाइनल में हारे Deepak Kumar, मिला रजत पदक

बॉक्सिंग रिंग में वापसी करेंगी Mary Kom

छह बार की विश्व चैंपियन MC Mary Kom लगभग एक साल बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं। कोविड -19 के दौरान मैरीकॉम ने काफी दिनों तक घर में ही प्रैक्टिस की। 37 वर्षीय मैरीकॉम अगले सप्ताह स्पेन में होने वाले Boxam International Tournament में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैरी कॉम ने इसकी जानकारी समाचार एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में दी। Mary Kom ने 2020 में अधिकांश समय घर में ही अभ्यास किया। डेंगू से उबरने के बाद पिछले महीने ही उन्होंने 15 दिन के लिए बंगलूरू में शिविर में भाग लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here