Asiatic Pearl tournament :भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली। Asiatic Pearl tournament में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एशियाई युवा स्वर्ण पदकधारी बेबीरोजिसाना चानू (51 किग्रा) और विंका (60 किग्रा) ने मोंटेनेग्रो के बुदवा में 30वें एशियाटिक पर्ल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्के कर लिए हैं। मणिपुर की चानू एमसी मैरीकोम एकेडमी में ट्रेंनिग करती हैं, उन्होंने शुरू से ही बुल्गारिया की जार्जिवा ब्लागोवेस्टा पर दबदबा बनाया जिससे रैफरी को पहले राउंड में ही मुकाबला रोकना पड़ा। अब वह सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की फेरूजा काजाकोवा से टक्कर लेंगी।
Australian Open 2021: फाइनल में पहुंचे मेदवेदेव, जोकोविच से खिताबी भिड़ंत
इन्होंने मेडल पक्के किए
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में विंका ने उज्बेकिस्तान की सेवारा एशुरोवा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। यह युवा मुक्केबाज सेमीफाइनल में अब फिनलैंड की सुवी तुजुला के सामने होंगी। एशिया की 2018 में सर्वश्रेष्ठ महिला जूनियर मुक्केबाज अरूधंती चौधरी (69 किग्रा) ने भी अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया और फिनलैंड की एवेलिना तैमी को 5-0 से हराकर ब्रोंज मेडल पक्का कर लिया।
Europa League : मैनचेस्टर युनाइटेड और टोटेनहैम की शानदार जीत
भारतीय पुरुषों ने किया निराश
यह टूर्नामेंट भारतीय पुरुषों के लिए खास नहीं रहा। अराम्बाम नाओबा सिंह (52 किग्रा), सुमित (69 किग्रा) और विशाल गुप्ता (91 किग्रा) गुरूवार को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए। जुगनू (91 किग्रा से अधिक) वाकओवर की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गए।
IPL 2021: अब ऐसी होगी धोनी और विराट की टीम
स्वर्ण पदक के लिए दारिया कोजोरेव से भिड़ेंगी अलफिया पठान
महिला मुक्केबाजों में नेहा (54 किग्रा) और सनामाचा चानू थोकचोम (75 किग्रा) फाइनल में पहुंचने की दौड़ में हैं।अलफिया पठान (81 किग्रा से अधिक) स्वर्ण पदक के लिए मोलदोवा की दारिया कोजोरेव से टक्कर लेंगी। प्रीति (57 किग्रा) और लकी राणा (64 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जबकि गीतिका (48 किग्रा) और राज साहिबा (75 किग्रा) अपने वर्गों के फाइनल खेलेंगी। पुरूषों में प्रियांशु डबास (49 किग्रा) और जुगनू (91 किग्रा से अधिक) ने कम से कम कांस्य पदक अपने नाम सुनिश्चित कर लिए हैं।