Asian Junior Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन

1228
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Junior Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। दुबई में चल रही इस चैंपियनशिप में रविवार को भारत के बिश्वमित्र चोंगथम 51 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उनके अलावा तीन और खिलाड़ियों ने फिलहाल कांस्य पदक पक्का कर लिया है।

विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बिश्वमित्र कजाकिस्तान के मुरातुल के खिलाफ बेहद मजबूत नजर आए। उन्होंने तकनीकी दक्षता और शानदार खेल के दम पर 5-0 से जीत हासिल की।

बिश्वमित्र के अलावा अन्य खिलाड़ियों में अभिमन्यु लौरा (92 किग्रा), दीपक (75 किग्रा) और दक्ष सिंह (67 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Share this…

Leave a Reply