नई दिल्ली। Asian Junior Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। दुबई में चल रही इस चैंपियनशिप में रविवार को भारत के बिश्वमित्र चोंगथम 51 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उनके अलावा तीन और खिलाड़ियों ने फिलहाल कांस्य पदक पक्का कर लिया है।
𝘿𝙊𝙈𝙄𝙉𝘼𝙉𝘾𝙀 🔥🇮🇳
🇮🇳’s Youth boys puts up some fine 🔥performances on the day2️⃣ of #AsianYouthandJuniorChampionships as #Bishwamitra, #Abhimanyu and #Deepak confirmed medal for 🇮🇳 after sealing their place in SF while #DakshSingh entered QF. 💪#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/df3ozrdjKx
— Boxing Federation (@BFI_official) August 22, 2021
विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बिश्वमित्र कजाकिस्तान के मुरातुल के खिलाफ बेहद मजबूत नजर आए। उन्होंने तकनीकी दक्षता और शानदार खेल के दम पर 5-0 से जीत हासिल की।
𝘽𝙊𝙔𝙎 𝙄𝙉 𝘼𝘾𝙏𝙄𝙊𝙉 💥
🇮🇳 Junior boys will be back in action on the day 3️⃣ of #AsianYouthandJuniorChampionships in #Dubai !
Good luck, young guns! 💪🔥#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/7WZJLS8Ike
— Boxing Federation (@BFI_official) August 22, 2021
बिश्वमित्र के अलावा अन्य खिलाड़ियों में अभिमन्यु लौरा (92 किग्रा), दीपक (75 किग्रा) और दक्ष सिंह (67 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।