नहीं रहे दिग्गज भारतीय मुक्केबाज Dingko Singh

0
772
Asian Games Gold Medalist Indian boxer Dingko Singh passes away
Advertisement

कैंसर के कारण 42 साल की उम्र में ही अलविदा कह गए Dingko Singh

नई दिल्ली। भारत के पूर्व मुक्केबाज और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता डिंग्को सिंह (Dingko Singh) का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे। भारत के अब तक के सबसे अच्छे मुक्केबाजों में से एक माने जाने वाले डिंग्को ने 1998 के बैंकाक एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने डिंग्को के निधन पर शोक व्यक्त किया और बॉक्सर को भारत में खेल के प्रति दीवानगी पैदा करने का श्रेय दिया।

England VS New Zealand: दूसरा टेस्ट आज से, कीवी कप्तान नहीं खेलेंगे मैच

PM मोदी ने किया ट्वीट, किया शोक व्यक्त 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Dingko Singh के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि डिंग्को सिंह एक खेल सुपरस्टार, एक उत्कृष्ट मुक्केबाज थे, जिन्होंने कई उपलब्धियां अर्जित की और मुक्केबाजी की लोकप्रियता को आगे बढ़ाने में भी योगदान दिया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Euro Cup: सात गोल करते ही Cristiano Ronaldo बन जाएंगे टॉप स्कोरर

खेलमंत्री ने जताया दुख 

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “Dingko Singh के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन मुक्केबाजों में से एक, 1998 के बैंकाक एशियाई खेलों में डिंग्को के गोल्ड मेडल ने भारत में बॉक्सिंग चेन रिएक्शन को जन्म दिया। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे, डिंको।”

Copa America Tournament : ब्राजील टीम का ऐलान, नेमार संभालेंगे कप्तानी

Dingko Singh की जीवन यात्रा बनेगी प्रेरणा स्रोत

भारत के पेशेवर मुक्केबाजी सुपरस्टार विजेंदर सिंह ने कहा कि डिंग्को की जीवन यात्रा और संघर्ष हमेशा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस क्षति पर मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उनके जीवन की यात्रा और संघर्ष हमेशा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहें।”

लीवर कैंसर से थे पीड़ित 

गौरतलब है कि महान मुक्केबाज Dingko Singh को मई 2020 में कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन इस मुक्केबाज ने कोरोना को जल्द ही मात दे दी थी, लेकिन कैंसर के आगे उन्होंने अपने बॉक्सिंग ग्लव्स डाल दिए। Dingko Singh का 2017 से ही लिवर कैंसर के लिए इलाज चल रहा था। उन्हें साल 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2013 में पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here