Asian Boxing Championships : विकास और अमित को टीम में मिली जगह

1243
Advertisement

नई दिल्ली। दुबई में 24 मई से एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Boxing Championships) का आगाज होगा। इसके लिए भारत से जाने वाली टीम में गत चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) और विकास कृष्ण (69 किग्रा) सहित ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके अधिकतर मुक्केबाजों शामिल किया गया है।

Geneva Open 2021: पाब्लो एंडुजार से हारकर रोजर फेजरर जिनेवा ओपन से हुए बाहर

महिला टीम में चार खिलाड़ियों को मिली जगह 

महिला टीम में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) सहित टोक्यो के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। यात्रा के लिए जरूरी स्वीकृति मिलने के बाद टीम 21 मई को दुबई रवाना होगी। इस चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को करनी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे दुबई स्थानांतरित किया गया। भारत सह आयोजक बना रहेगा।

Sushil Kumar की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

मनीष और सतीश को टीम में नहीं किया शामिल 

टोक्यो का टिकट कटाने वाले मनीष कौशिक (63 किग्रा) और सतीश कुमार (+91 किग्रा) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह दोनों कोरोना संक्रमण से उबर रहे हैं। पांच पुरुष मुक्केबाजों ने जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई किया है। कौशिक की जगह चार बार के एशियन पदक विजेता शिव थापा और सतीश की जगह नरेंद्र को शामिल किया गया है।

cricket: ताउते तूफान ने पहुंचाया वानखेड़े स्टेडियम को नुकसान

ये रहेगी भारतीय पुरुष टीम 

भारत की ओर से जाने वाली पुरुष टीम में विनोद तंवर (49 किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंदर (91 किग्रा से अधिक) को शामिल किया गया है।

महिला टीम में इनको किया शामिल 

भारतीय महिला टीम में  मोनिका (48 किग्रा), मैरीकॉ (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जास्मिन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुआतसाही (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (81 किग्रा से अधिक) को शामिल किया गया है।

Share this…

Leave a Reply