Asian Boxing Championships: 21 से 31 मई तक चलेगा टूर्नामेंट
नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम अगले माह होने वाली Asian Boxing Championships में भारत का नेतृत्व करेंगी। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाला यह टूर्नामेंट 21 से 31 मई तक चलेगा। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने नॉन ओलंपिक भार वर्ग में बीते हफ्ते राष्ट्रीय ट्रायल्स किए थे। एमसी मैरीकॉम के अलावा सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोविना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) तीन ऐसी महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने ट्रायल्स में भाग नहीं लिया, लेकिन टूर्नामेंट खेलेंगी।
IPL 2021 की तैयारी : ये अधिकारी क्रिकेटर्स की हरकत पर रखेगा नजर
चैंपियनशिप का आयोजन बीते साल नवंबर-दिसंबर में एक ही स्थान पर होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। वर्ष 2019 से पहले एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप को पुरुषों और महिलाओं के लिए दो व्यक्तिगत कार्यक्रमों के रूप में आयोजित किया गया था। भारत ने आखिरी बार पुरुषों का कार्यक्रम 1980 में मुंबई में आयोजित किया था।