Asian Boxing Championships 2022: शिव थापा फाइनल में, लवलीना आज खेलेंगी गोल्ड मैडल मैच

0
344
Asian Boxing Championships 2022 Shiva Thapa enters in final, Lovlina borgohain gold medal match today
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Boxing Championships 2022: पांच बार के एशियन मैडलिस्ट शिव थापा एशियाई मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप 2022 (Asian Boxing Championships 2022) में 63.5 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। जॉर्डन के अम्मान में चल रहे इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थापा ने सेमीफाइनल मुकाबले में तजाकिस्तान के बखोदुर उस्मानोव को 4-1 के अंतर शिकस्त दी। 2021 की चैंपियनशिप में भी थापा ने सेमीफाइनल में बखोदुर को ही हराया था। लेकिन वो फाइनल हार गए और सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा।

ENG vs IND: 140 करोड़ भारतीयों का सपना टूटा, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारा भारत

शिव थापा को 2021 की चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एशियन गेम्स के सिल्वर मैडलिस्ट मंगोलिया के बातरसुखिन चिनजोरिग से हार का सामना करनान पड़ा था। ऐसे में इस बार शिव अपने मैडल का रंग बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। Asian Boxing Championships 2022 में अभी तक शिव का प्रदर्शन भी एक विजेता की तरह ही रहा है। लंदन 2012 ओलंपियन भारतीय मुक्केबाज़, शनिवार को होने वाले फ़ाइनल में उज़्बेकिस्तान के युवा मुक्केबाज़ रुस्लान अब्दुल्लाव से भिड़ेंगे।

साल 2013 के एशियाई चैंपियन शिव थापा ने साल 2015 और साल 2019 में इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने साल 2017 और साल 2021 में सिल्वर मैडल अपने नाम किया था। शनिवार को थापा एशियाई चैंपियनशिप में 6 पदक जीतने वाले पहले पुरुष मुक्केबाज़ बन जाएंगे।

सेमीफाइनल हारे सुमित-गोविंद, ब्रॉन्ज मिला

वहीं दूसरी ओर, थाईलैंड ओपन के अपने-अपने भार वर्ग के गोल्ड मैडलिस्ट बॉक्सर सुमित और गोविंद कुमार साहनी को Asian Boxing Championships 2022 के सेमीफ़ाइनल में हारकर ब्रॉन्ज मैडल से ही संतोष करना पड़ा। पुरुषों के 48 किग्रा भार वर्ग में गोविंद कुमार साहनी को साल 2021 के विश्व चैंपियन कजाकिस्तान के संझर ताशकेनबे ने़ 4-0 से शिकस्त दी। जबकि, पुरुषों के 75 किग्रा भार वर्ग मे ंसुमित को उज़्बेकिस्तान के मौजूदा एशियाई चैंपियन जाफरोव सैदजामशीद ने 5-0 से हराया। पुरुषों के $92 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा में, नरेंद्र भी सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें उज़्बेकिस्तान के मुलोजोनोव लाज़ीज़बेक ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। हालांकि, उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया।

हुसामुद्दीन चोटिल, सेमीफाइनल नहीं खेलें

वहीं, दो बार के कॉमनवेल्थ मैडलिस्ट मोहम्मद हुसामुद्दीन ने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफ़ाइनल में अपना नाम वापस ले लिया। दरअसल, क्वार्टर फ़ाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के दौरान उन्हें दाहिनी आंख के ऊपरी हिस्से में चोट लग गई थी जिससे वे उबर नहीं सके थे। उन्हें भी कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा। हुसामुद्दीन को गोल्ड मैडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। ऐसे में उनके चोटिल होने से भारतीय दल को बड़ा झटका लगा।

लवलीना सहित 5 महिला बॉक्सर आज खेलेंगी गोल्ड मैडल मैच

टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग में, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता परवीन और स्वीटी बूरा सहित पांच भारतीय महिला मुक्केबाज़ शुक्रवार को गोल्ड मैडल मैच खेलने उतरेंगी। Asian Boxing Championships 2022 के फ़ाइनल में पहुंचने वाली अन्य भारतीय बॉर्क्सस में अल्फ़िया पठान (महिलाओं की $81 किग्रा भार वर्ग) और मीनाक्षी (महिलाओं की 52 किग्रा भार वर्ग) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here