नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज संजीत (91 किग्रा) ने दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 (Asian Boxing Championship 2021) में गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 के सिल्वर मेडल विजेता कजाखिस्तान के वैसिली लेवित को 4-1 से मात दी। हालांकि, भारत के अमित पंघाल और शिव थापा को अंतिम दिन फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी।
IPL 2021 : बाकी बचे 31 मैचों में 50 फीसदी दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री !!
फाइनल में हारे अमित पंघाल
Asian Boxing Championship 2021 में अमित (52 किग्रा) को रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के जोइरोव शाखोबिदीन ने 3-2 से हरा दिया। वहीं, शिव थापा को मोंगोलिया के बातरसुख चिंजोरिगो से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने फाइनल में अमित पंघाल की हार का रिव्यू मांगा मगर उसके बावजूद उन्हें जीत नहीं मिली। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने बाउट रिव्यू व्यवस्था 2019 में शुरू की थी। इस तरह विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीत चुके पंघाल को यहां सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
French Open 2021: एंदुजार ने थिएम को दी शिकस्त
थापा को भी सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष
इससे पहले एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पंघाल ने 2019 में स्वर्ण पदक और 2017 में ताशकंद में कांस्य पदक जीता था। लगातार पांच पदक के साथ चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से सबसे सफल पुरुष मुक्केबाज रहे असम के थापा को भी फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
कीरोन, क्रिस और निकोलस के बिना IPL 2021 का मजा नहीं, BCCI लगा रहा दम
अभी तक जीते कुल 17 मेडल
इससे पहले, महिला मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने भारत को अभी तक एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एकमात्र गोल्ड मेडल दिलाया है। भारतीय महिलाओं ने हर भार वर्ग में पदक जीता और भारत को 2019 से बेहतर सफलता दिलाई, जब भारत ने बैंकाक में 13 पदक जीते थे। अभी तक भारत कुल 17 पदक हासिल कर चुका है।