World Boxing Championship में आकाश पहुंचे सेमीफाइनल में, भारत का पहला मेडल पक्का

0
352
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे आकाश कुमार (Akash Kumar) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Boxing World Championship) में वेनेजुएला के पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता योएल फिनोल रिवास को परास्त किया। इसके साथ ही आकाश कुमार (54 क्रिगा) ने सेमीफाइनल में पहुंच कर भारत का पहला पदक पक्का कर दिया है। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन इस मुक्केबाज ने विरोधी खिलाड़ी को शानदार पंच जड़ने के साथ दमदार जज्बा दिखाते हुए 5-0 से धमाकेदार जीत हासिल की।

T20 World Cup: Babar Azam ने रचा इतिहास

आकाश का मुकाबला अब मखमुद सबिरखान से होगा

बेखौफ होकर रिंग में उतरे सेना के इस मुक्केबाज ने वेनेजुएला के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने अपनी फुर्ती और पंच की तेज गति से रिवास को आश्चर्यचकित कर दिया। आकाश मंगलवार को विश्व चैंपियनशिप पदक हासिल करने वाले सातवें भारतीय पुरुष मुक्केबाज बनें। रिवास ने रियो ओलंपिक 2016 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था लेकिन डोपिंग के एक मामले के बाद उन्हें बाद में रजत पदक दिया गया था। फाइनल में पहुंचने के लिए आकाश को 19 साल के मखमुद सबिरखान से भिड़ना होगा।कजाकिस्तान का यह मुक्केबाज युवा स्तर पर तीन बार एशियाई स्वर्ण पदक विजेता रहा है।

Paris Masters Tennis Tournament : कड़े संघर्ष के बाद मिली Novak Djokovic को जीत

मां के निधन की जानकारी मैच होने के बाद दी गई

पुणे स्थित सेना खेल संस्थान से राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले आकाश की मां का सितंबर में फेफड़े के कैंसर से निधन हो गया था। जब उनकी मां का निधन हुआ, उस समय वह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में चुनौती पेश कर रहे थे और उन्हें टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इसकी जानकारी दी गयी। उनके पिता की मृत्यु एक दशक से भी अधिक समय पहले हुई है जबकि उनका छोटा भाई 2017 से हत्या के मामले में जेल में है।

Hockey : Manpreet Singh भी खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची में शामिल 

टूर्नामेंट में विजेताओं को मिलेगी इतनी राशि

इस टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता को एक लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। रजत पदक विजेता को 50 हजार डॉलर जबकि दोनों कांस्य पदक विजेताओं में प्रत्येक को 25 हजार डॉलर मिलेंगे। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 26 लाख डॉलर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here