AIBA Men’s World Boxing Championships: निशांत ने कोजाक को 5-0 से दी शिकस्त

0
346

नई दिल्ली। पहली बार एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (AIBA Men’s World Boxing Championships) में  खेल रहे निशांत देव (71 किग्रा) ने जीत के साथ आगाज किया। निशांत ने पहले दौर में हंगरी के लास्जलो कोजाक को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दे दी।

ICC T20 Rankings : शाकिब अल हसन बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर

गोविंद ने अंतिम 16 में किया प्रवेश 

AIBA Men’s World Boxing Championships के अन्य मुकाबलें में गोविंद  सहानी (48 किग्रा) ने इक्वाडोर के आरिस को 3-2 से मात देकर अंतिम-16 में प्रवेश किया। सुमित (75 किग्रा) और नरेंदर बेरवाल (प्लस 92 किग्रा) भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। सुमित ने जमैका के डेमन ओ नील को 5-0 से जबकि नरेंदर ने पोलैंड के ऑस्कर साफरयान को 4-1 से पराजित किया।

Tokyo Olympics: खेल रत्न के लिए नीरज चोपड़ा और मिताली राज समेत 11 खिलाड़ी लिस्ट में

चाहर के माथे पर लगा कट

लक्ष्य चाहर (86 किग्रा) को कोरिया के किम हियोंगक्यू से हार का सामना करना पड़ा क्योंकि इस मुकाबले को दूसरे दौर में ही रोकना पड़ा। चाहर के माथे पर कट लग गया जिसके लिए चिकित्सीय मदद ली गई। इससे फिर खून निकलने लगा और मैच रोक दिया गया। चाहर ने शुरुआती राउंड 4-1 से जीत लिया था पर जब मैच रोका तो जजों ने इसे किम के पक्ष में कर दिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy से पहले मुंबई टीम के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

तैराक कुशाग्र ने लगातार दूसरे दिन भी बनाए नए नेशनल रिकॉर्ड

शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज और दिल्ली के कुशाग्र रावत ने सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए। पंजाब की चाहत अरोड़ा ने भी रिकॉर्ड बनाया। नटराज ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में 49.94 सेकंड का समय निकाला और दिन में हीट के 50.17 सेकंड के समय को बेहतर किया।

नौ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

उन्होंने वीरधवल खाडे (50.53 सेकंड, 2012 पुणे) का नौ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कुशाग्र ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 8:09.47 सेकंड के समय के साथ 2019 में 8:08.32 सेकंड से बनाए अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here