Advertisement
Advertisement
Latest Sports Update
Kabaddi
जयपुर में शुरू हुई क्रीड़ा भारती की दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा
जयपुर। क्रीड़ा भारती की जयपुर महानगर इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ आज यूनियन कबड्डी मैदान में हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में...
Advertisement















































































नई दिल्ली। Beijing winter games 2022: फरवरी 2022 के चीन का बीजिंग शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा। चीन की राजधानी की मेजबानी से पहले एथेंस से औपचारिक मशाल आने के बाद चीन ने बुधवार को बीजिंग में अपनी ओलंपिक लौ जलाई। शीतकालीन खेल 4 फरवरी से 20 फरवरी तक बीजिंग में आयोजित किए जाएंगे। इसी के साथ बीजिंग ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलिंपिक दोनों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से विदेशी दर्शकों को बाहर रखा जाएगा।
GSC World Snooker Qualifiers में आडवाणी ने दर्ज की चौथी जीत
स्वागत समारोह का हुआ आयोजन
Beijing winter games 2022: नेशनल स्टेडियम के पास एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसे एक चिड़िया के घोंसले के आकार का 2008 के ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए बनाया गया था। बीजिंग कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख काई क्यूई ने चीन में ओलंपिक लौ के आगमन के प्रतीक के लिए एक कड़ाही जलाई। लौ ने 19 अक्टूबर को एथेंस छोड़ दिया था और एक लाल लालटेन में बीजिंग की यात्रा की थी, जिसे हान राजवंश के मकबरे की कलाकृति की समानता में डिजाइन किया गया था, जिसे सफेद रंग में अलंकृत किया गया था।
मेरीकॉम के बाद अब लवलीना ने भी National Boxing Championship में खेलने से किया इनकार
कोरोना की वजह से मशाल रिले मार्ग को किया छोटा
चीन बुधवार से बीजिंग के ओलंपिक पार्क में ओलंपिक ज्योति प्रदर्शित करेगा। अगले साल फरवरी की शुरुआत में 1200 मशालवाहक तीन शहरों बीजिंग, यानकिंग और झांगजियाकौ के माध्यम से लौ ले जाएंगे, जो प्रतियोगिता स्थल हैं। समारोह में बीजिंग के वाइस मेयर झांग जियानडोंग ने कहा कि COVID-19 के प्रसार से बचाव की आवश्यकता के कारण मशाल रिले मार्ग को छोटा किया गया है।
Champions League: पीएसजी ने आरबी लीपजिग को 3-2 से किया परास्त
यह रहा विवाद का कारण
एथेंस में 18 अक्टूबर को चीन को लौ सौंपने के लिए एक समारोह में, तीन प्रदर्शनकारियों ने “नो जेनोसाइड गेम्स” पढ़ने वाला एक बैनर फहराया और एक तिब्बती झंडा लहराया। अधिकार समूहों ने तिब्बत, शिनजियांग और हांगकांग में मानवाधिकारों के अत्याचारों के विरोध में बीजिंग खेलों के बहिष्कार का आह्वान किया है। हालांकि, चीन ने उन दावों को खारिज कर दिया है। ग्रीस की ओलंपिक समिति (HOC) ने कहा कि वह निराश हैं कि एथेंस समारोह का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया गया था।