BBC Indian Sportswoman Of The Year: रानी को टक्कर देंगी ये खिलाड़ी

0
648
BBC Indian Sportswoman Of The Year nominees revealed rani rampal manu bhaker Latest Sports News in Hindi

नई दिल्ली। बीबीसी साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी (BBC Indian Sportswoman Of The Year) पुरस्कार के लिए इस बार कई भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस साल इस पुरस्कार की दौड़ में हाॅकी कप्तान रानी रामपाल, शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हंपी, निशानेबाज मनु भाकर, पहलवान विनेश फोगाट और धाविका दुती चंद शामिल हैं। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि अपने शानदार प्रदर्शन से दुनियाभर में नाम कमा रहीं इन खिलाड़ियों में से कौन इस पुरस्कार को अपने नाम करती है।

इस खिलाड़ी ने तोड़ा जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

बीसीसी के 40 सदस्यीय निर्णायक मंडल ने BBC Indian Sportswoman Of The Year पुरस्कार के लिए इन खिलाड़ियों का नामांकन किया है। जबकि विजेता को सार्वजनिक मतदान के जरिए चुना जाएगा। बीबीसी के 6 भाषा मंचों में से किसी पर भी जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए वोटिंग की जा सकती है। 24 फरवरी तक ऑनलाइन वोटिंग का यह सिलसिला चलेगा और विजेता का ऐलान 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया जाएगा।

Vijay Hazare Trophy 2021: राजस्थान की टीम घोषित, मेनारिया को कमान

इस साल बीबीसी की तरफ से एक नई पुरस्कार श्रेणी साल का उभरता हुआ खिलाड़ी भी शुरू की गई है। लेकिन इसके विजेता का फैसला वोटिंग से नहीं होकर, निर्णायक मंडल द्वारा ही किया जाएगा। इन सबके बीच यह बात रोचक है कि लगातार दूसरे साल भी बीबीसी के इन पुरस्कारों के लिए किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी को नामांकित नहीं किया गया है। इस बारे में बीसीसी का कहना है कि नामांकन पूरी तरह से निर्णायक मंडल पर निर्भर है। उन्होंने हर खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया है।

ICC Test Championship : वेस्टइंडीज ने अपने खाते में जोड़े 60 अंक

पिछले साल ‘लाईफ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार’ हासिल करने वाली पूर्व दिग्गज धाविका पीटी उषा ने इस पहल के लिए बीबीसी की सराहना की। उन्होंने इस मौके पर उम्मीद जताई की भारत की मिश्रित रिले टीम टोक्यो ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक हासिल करना बहुत कठिन है। लेकिन धीरे-धीरे हमने अच्छा करना शुरू कर दिया है। भविष्य में हमें पदक मिलेगा। हमारी मिश्रित रिले टीम ने 2019 में विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया था। वे सातवें स्थान पर रहे। उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here