Thailand Open: वर्ल्ड नं. 1 मोमोता कोरोना पाॅजिटिव, अब टूर्नामेंट नहीं खेलेगा जापान

0
793
Advertisement

नई दिल्ली। जापान Thailand Open टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा। दरअसल, जापान के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर 1 केंतो मोमोता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मोमोता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से जापान ने थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया। जापान बैडमिंटन एसोसिएशन ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।

दरअसल, मोमोता Thailand Open के लिए जापान टीम के साथ बैंकॉक रवाना होने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही उनके संक्रमित होने की जानकारी सामने आ गई। जिसके बाद जापान की टीम को रोक दिया गया और जापान ने थाईलैंड ओपन नहीं खेलने का निर्णय लिया। योनेक्स Thailand Open की शुरुआत 12 जनवरी से होगी और इसका समापन 17 जनवरी को खिताबी मुकाबले के साथ होगा।

Thailand Open: दो प्रतियोगिताओं से हटे लक्ष्य सेन

दो प्रतियोगिताओं से हटे लक्ष्य सेन

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन चोट के कारण थाईलैंड में होने वाली दो प्रतियोगिताओं (Thailand Open) से हट गए हैं। बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पृथकवास से जुड़े नियमों के कारण लक्ष्य दूसरे टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस बीच ओलंपिक में जगह बनाने के दावेदार साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत की मौजूदगी वाली भारतीय टीम दो विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंटों (Thailand Open) में हिस्सा लेने के लिए रविवार को थाईलैंड पहुंच गए हैं।

IND vs AUS: टीम के साथ सिडनी जाएंगे रोहित सहित पांचों खिलाड़ी

2 टूर्नामेंट्स का होगा आयोजन 

BWF ने कोरोना महामारी के चलते अपनी कई प्रतियोगिताओ को रद्द किया था। लेकिन अब सभी खिलाड़ियों की नजर इन दो प्रतियोेगिताओं, योनेक्स Thailand Open (12 से 17 जनवरी) और टोयोटा थाइलैंड ओपन (19 से 24 जनवरी) पर टिकी रहेंगी जिसमें विश्व के सर्वोत्तम खिलाड़ी भाग लेंगे।

Thailand Open में विश्व चैंपियन पीवी सिंधू का पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से मुकाबला होगा। जबकी साइना को पहले दौरे में ही जापान की नाजोमी ओकुहारा से मुकाबला करना पडेगा। दूसरी प्रतियोगिता में सिंधू का पहले दौरे में थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान से मुकाबला होगा। वहीं दूसरी ओर साइना का मुकाबला थाइलैंड की स्टार खिलाडी रतचानोक इंतानोन से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here