US Open Badminton : आयुष शेट्टी-तन्वी शर्मा ने रचा इतिहास, पुरुष और महिला एकल के फाइनल में पहुंचे

372
US Open Badminton 2025, Ayush Shetty-Tanvi Sharma enters in finals, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। US Open Badminton : भारत ने US Open Badminton टूर्नामेंट में शनिवार रात इतिहास रच दिया। भारत के युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी और तन्वी शर्मा ने क्रमशः पुरुष और महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 34वें स्थान पर मौजूद 20 वर्षीय आयुष शेट्टी ने सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर 9 चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन को 21-23, 21-15, 21-14 से हराया। यह मुकाबला एक घंटा 7 मिनट चला और इस जीत के साथ आयुष ने पहली बार किसी BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में जगह बनाई है। अब वह खिताबी मुकाबले में तीसरे वरीयता प्राप्त कनाडा के ब्रायन यांग से भिड़ेंगे, जिनके खिलाफ उनका हेड-टु-हेड रिकॉर्ड 2-0 है।

Asia Cup 2025 : हाईब्रिड मॉडल पर होगा भारत-पाक मैच! जुलाई में जारी होगा शेड्यूल

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा भारतीय

16 वर्षीय तन्वी शर्मा ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पोलिना बुहरोवा को 21-14, 21-16 से हराकर महिला एकल फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ तन्वी BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

Elite Women’s Boxing : ओलंपिक मेडलिस्ट निकहत जरीन की एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत

टूर्नामेंट में तन्वी का शानदार प्रदर्शन

तन्वी ने इससे पहले US Open Badminton में वियतनाम की दूसरी वरीयता प्राप्त गुयेन थुई लिन्ह और थाईलैंड की पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन पिचामोन ओपटनिपुथ को हराकर सनसनी फैलाई थी। अब फाइनल में उनका सामना अमेरिका की 34 वर्षीय शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बेइवेन झांग से होगा, जो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर हैं। अगर तन्वी यह मुकाबला जीतती हैं, तो वह BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी।

Share this…