US Open 2023: पहले दौर में जीते सिंधु, लक्ष्य और शंकर, साई प्रणीथ और शिवानी हुए बाहर

0
101
US Open 2023 Sindhu, Lakshya and Shankar won in the first round, Sai Praneeth and Shivani were out latest sports news in hindi
Advertisement

काउंसिल ब्लफ्स। US Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स में आज पीवी सिंधु ने जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। वहीं, उनकी हमवतन रूथविका शिवानी अपने पहले दौर में बुरी तरह हारकर बाहर हो गई। मेंस सिंगल्स में भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पहले दौर में जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं, उनके साथी खिलाड़ी शंकर सुब्रमण्यम ने भी पहले दौर में जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बना ली है। इसके अलावा बी साई प्रणीथ पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए है।

IND vs WI: यशस्वी का रिवर्स स्वीप देखकर बोले दिग्गज, यह बहुत लंबा खेलेगा

एकतरफा अंदाज में जीती सिंधु

कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में हार झेलकर आई भारत की नंबर-1 महिला शटलर पीवी सिंधु ने US Open 2023 में अपने पहले दौर में भारतीय मूल की दीशा गुप्ता को 21-15 और 21-10 से हराया। पहले सेट में 21-15 से हारी अमेरिका की दिशा ने शुरुआती समय में सिंधु को अच्छी टक्कर दी थी। लेकिन, दूसरे सेट में सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए दिशा को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

TNPL 2023: आईपीएल में जिस पर किसी ने भरोसा नहीं किया, उसने बनाया टीम को चैम्पियन

विजय रथ पर सवार है लक्ष्य सेन

कनाडा ओपन जीतकर आ रहे भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अपने पहले दौर में फिनलैंड के कैले कोलजोनेन को 21-8 और 21-16 से करारी शिकस्त दी। भारत को दूसरी बार कनाडा ओपन का खिताब दिलाने वाले 21 वर्षीय लक्ष्य मौजूदा समय में जबरदस्त लय में नजर आ रहे है। पहले राउंड में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद अब US Open 2023 के दूसरे दौर में विश्व नंबर-12 का सामना चेक गणराज्य के जान लौडा से होगा।

Wimbledon 2023: रूने को हराकर अल्कारेज सेमीफाइनल में, अब मेदवेदेव से होगा मुकाबला

टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे है शंकर

विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारत को सिल्वर दिलाने वाले शंकर सुब्रमण्यम ने US Open 2023 के पहले राउंड में आयरलैंड के न्हाट गुयेन को 21-11 और 21-16 से पराजित कर दिया है। 19 वर्षीय शंकर ने इसी वर्ष भारत को लक्ज़मबर्ग ओपन में गोल्ड मेडल दिलाया था। इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे शंकर अब अपने दूसरे दौर में इजराइल के मिशा ज़िल्बरमैन से टक्कर लेंगे।

IND vs WI: अश्विन का रिकॉर्ड ‘पंजा’, वेस्टइंडीज 150 पर ढेर; भारत 80/0

रोमांचक मुकाबले में हारे साई प्रणीथ

US Open 2023 के मेंस सिंगल्स में भारत के बी साई प्रणीथ ने लगातार दूसरे टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। भारत को पहली बार कनाडा ओपन का खिताब दिलाने वाले प्रणीथ को चीन के ली शिफेंग ने 16-21, 21-14 और 21-19 से हराया है। मैच के पहले सेट में प्रणीथ ने अच्छा खेल दिखाते हुए शिफेंग को 21-16 से मात दी थी।

लेकिन, दूसरे सेट में शिफेंग ने जबरदस्त वापसी करते हुए प्रणीथ को 21-14 से हरा दिया। वहीं, आखिरी सेट में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच को रोमांच से भर दिया था। लेकिन, अंत में शिफेंग ने भारी संघर्ष करते हुए प्रणीथ को 21-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर ही लिया। शिफेंग वही खिलाड़ी है, जिन्हें लक्ष्य ने हालहीं में हुए कनाडा ओपन के फाइनल में हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here