नई दिल्ली। Uber Cup: 8 से 15 मई तक बैंकॉक में खेले जाने वाले उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय महिला युगल टीम चोट के कारण उबेर कप टूर्नामेंट से हट गई है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। बीएआई के अनुसार सिक्की रेड्डी को चोट के कारण डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है जिससे इस भारतीय जोड़ी को उबेर कप से हटना पड़ा है।
Asian Wrestling Championships 2022: गोल्ड मैडल से चूकीं अंशु मलिक, भारत के खाते में 10 पदक
बीएआई ने इस संबध में एक बयान जारी किया है। जिसके अनुसार, ‘सिक्की रेड्डी को पेट में ग्रेड 2 टीयर है (एब्डोमिनस रेक्ट्स) है जिसकी पुष्टि एमआरआई में हुई है और उन्हें डाक्टर ने चार से छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है।’
बीएआई महासचिव संजय मिश्रा का कहना है कि इन हालातों में सिक्की का टूर्नामेंट (Uber Cup) में खेलना संभव नहीं था। यही कारण है कि यह जोड़ी अब उबेर कप के अलावा आगामी बीएटीसी से भी हट गई है। चयनकर्ताओं ने सिमरन सिंह और रितिका ठक्कर को उनकी जगह शामिल करने का फैसला किया है क्योंकि वे चयन ट्रायल के दौरान रैंकिंग में चौथे स्थान पर थीं।’
Asian Games: महिला टीम से Saina Nehwal बाहर, कॉमनवैल्थ में भी जगह नहीं
हाल ही में, बीएआई ने आगामी एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और थॉमस एवं Uber Cup के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी।
टीमें इस प्रकार हैः
राष्ट्रमंडल खेलः
पुरुषः लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और बी सुमीत रेड्डी।
महिलाः पीवी सिंधू, आकर्षी कश्यप, त्रीशा जॉली, गायत्री पी, अश्विनी पोनप्पा।
एशियाई खेल, थॉमस एवं Uber Cup
पुरुषः लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, प्रियांशु राजावत, चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन, विष्णु वर्धन गौड़, कृष्ण प्रसाद गरिगां
महिलाः पीवी सिंधू, आकर्षी कश्यप, अश्मिता चालिहा, उन्नति हुड्डा, त्रीशा जॉली, गायत्री पी, सिमरन सिंह, रितिका ठक्कर, तनीषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा