टोक्यो। भारत के लिए गोल्ड मैडल की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पहले दौर में उन्होंने इजराइल की केनिया पोलिकार्पोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया। सिंधु ने यह मैच सिर्फ 29 मिनट में खत्म कर दिया। इस दौरान उन्होंने लगातार 12 पॉइंट भी अपने नाम किए।सिंधू का अगला मुकाबला 27 जुलाई को हांगकांग की च्युंग एनगान से होगा।
𝗢𝗡 𝗔 𝗥𝗢𝗟𝗟 🥳
2016 Rio Olympics 🥈 medalist @Pvsindhu1 starts off her @Tokyo2020 campaign on a brilliant note as she comfortably beats 🇮🇱’s Polikarpova 21-7, 21-10 in her first match of Group J 🤩#SmashfortheGlory#badminton#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/XQt6d5TjnL
— BAI Media (@BAI_Media) July 25, 2021
मैच की शुरूआत से ही सिंधू पूरी तरह अपनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं। उन्होंने लगातार 13 गेम प्वाइंट अपने नाम किए और सिर्फ 13 मिनट में 21-7 से पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में भी सिंधू का शानदार खेल जारी रहा। एक समय वो 11-4 की बढ़त ले चुकी थीं। सिंधू ने अपने शानदार क्रॉस कोर्ट शॉट्स के दम पर मैच को एकतरफा बनाए रखा और 16 मिनट में ही दूसरा सेट भी जीत कर मैच अपने नाम किया। सिंधू को महिला एकल में छठी वरीयता मिली है।
IND vs SL: टी-20 सीरीज आज से, क्या कहते हैं आंकड़े
नौकायन में सेमीफाइनल में पहुंची अर्जुन और अरविंद की जोड़ी
भारतीय नौकायन (रोवर्स) खिलाड़ी अर्जुन जाट और अरविंद सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए डबल स्कल्स इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कल मुख्य मुकाबले में दोनों खिलाड़ी सफल नहीं हो सके थे लेकिन टाइमिंग के आधार पर उन्हें रेपरेच राउंड में खेलने का मौका मिला था। जिसका उन्होंने फायदा उठाया। टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन रेपरेच राउंड में अर्जन और अरविंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हांसिल किया। 6ः51ः31 के टाइमिंग के हिसाब से इस जोड़ी ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
आज भारतीय खिलाड़ियों के अन्य अहम इवेंट
मुक्केबाजी दोपहर 1:30 बजे: 51 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में एम सी मैरीकॉम बनाम हर्नांडिज गार्सिया (डोमिनिकन रिपब्लिक), दोपहर 3:06 बजे: 63 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में मनीष कौशिक बनाम ल्यूक मैकोरमैक (ब्रिटेन)
हॉकी दोपहर 3:00 बजे- पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम आस्ट्रेलिया
सेलिंग सुबह 8:35 बजे- महिला वन पर्सन डिंघी, लेजर रेडियल (पहली रेस, दूसरी रेस) नेत्रा कुमाननसुबह 11:05 बजे- पुरुषों की वन पर्सन डिंघी, लेजर (पहली रेस, दूसरी रेस) भारत के विष्णु सरवनन
शूटिंग स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन- पहला दिन (मिराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा) सुबह 9:30 बजे- पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार
टेबल टेनिस सुबह 10:30 बजे- पुरुष एकल दूसरा दौर: जी साथियान बनाम लाम सियु हांग (हांगकांग)दोपहर 12:00 बजे- महिला एकल दूसरा दौर: मनिका बत्रा बनाम मारग्रेटा पेसोत्सका (यूक्रेन)
टेनिस सुबह 7:30 बजे से शुरू महिला युगल के पहले दौर के मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना बनाम लिडमयला और नादिया किचनोक (यूक्रेन)
स्विमिंग दोपहर 3:32 बजे- महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक, पहली हीट- माना पटेल दोपहर 4:26 बजे- पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक: तीसरी हीट- श्रीहरि नटराज