Thailand Open: सात्विक-चिराग ने नाम लिया वापस, साइना भी नहीं खेलेंगी

0
303
Thailand Open Badminton Satwik-Chirag withdraw their names, Saina Nehwal will also not play
Advertisement

बैंकाक। Thailand Open: राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने Thailand Open सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। सात्विक को उम्मीद थी कि वो चोट से उबरकर फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्हें इस महीने की शुरुआत में इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी और उन्हें नई दिल्ली में टूर्नामेंट के बीच में ही हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था। सात्विक और चिराग के अलावा ओलंपिक मैडलिस्ट साइना नेहवाल ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

Khelo India Youth Games 2023 का आज होगा भव्य आगाज, 13 दिनों तक चलेगा आयोजन

दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी की अहम कड़ी चिराग शेट्टी ने कहा, ’ चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है, इसलिए Thailand Open में नहीं खेलूंगा। अब हमारी निगाह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप पर है।’ इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी, मलयेशिया ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल में पहुंची थी। सात्विक-चिराग को पहले दौर में चीनी ताइपे की सु चिंग हेंग और ये होंग वेई से भिड़ना था।

Asia Cup 2023 पर बहरीन में होगा अंतिम फैसला, आमने-सामने होंगे बीसीसीआई और पीसीबी

साइना ने भी नाम वापस लिया

210,000 डॉलर इनामी राशि वाले Thailand Open के आयोजकों को एक और झटका लगा। पूर्व नंबर 1 साइना नेहवाल और मालविका बंसोड़ सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। साइना को पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट का सामना करना था। जबकि मालविका बंसोड़ को शीर्ष वरीयता प्राप्त और पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक इंतानोन के खिलाफ पहला मैच खेलना था। महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय और अश्मिता चालिहा ही हिस्सा लेंगी।

Team India: वर्ल्ड चैंपियन बेटियों पर करोड़ों की बारिश, पीएम ने भी दी बधाई

पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गारगा और विष्णुवर्द्धन गौड़ नहीं खेलेंगे। अब इशान भटनागर और साई प्रतीक के अलवा पीएस रविकृष्णा और शंकर प्रसाद उदयकुमार की जोड़ी होड़ में हैं। पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को पहले ही दौर में चीन के लू गुआंग जू से खेलना है। स्टार भारतीय खिलाड़ियों की अनुपिस्थिति के कारण टूर्नामेंट का चार्म भी प्रभावित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here