बैंकॉक। Thailand Open 2025 : कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता लक्ष्य सेन और गायत्री गोपीचंद-त्रिशा जॉली थाईलैंड ओपन 2025 में भारत की अगुवाई करेंगे। Thailand Open 2025 टूर्नामेंट आज यानि मंगलवार से बैंकॉक में शुरू होगा। थाईलैंड ओपन BWF सुपर 500 स्तर का बैडमिंटन टूर्नामेंट है। इसके सभी मुकाबले भारत में लाइव स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध रहेंगे। लक्ष्य सेन पुरुष एकल में भारत के टॉप रैंक खिलाड़ी होंगे।
🇮🇳 Youth Leads the Charge at Toyota Thailand Open 2025! 🏸🔥
With a strong mix of rising talents and experienced names, India gears up for the Toyota Thailand Open 2025 at Bangkok’s Nimibutr Stadium, starting May 13.
Keep your eyes on the courts as India’s next-gen stars take… pic.twitter.com/QXy4T9vXqJ
— BAI Media (@BAI_Media) May 11, 2025
पुरुष एकल में भारत की उम्मीदें लक्ष्य सेन पर टिकीं
वर्ल्ड रैंकिंग में 19वें स्थान पर मौजूद लक्ष्य सेन Thailand Open 2025 में पुरुष एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी होंगे। पिछले साल उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जिससे उनकी फॉर्म और अनुभव को लेकर काफी उम्मीदें हैं।
इस साल का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑल इंग्लैंड ओपन में आया था, जहां वे क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे। हालांकि, पिछले हफ्ते वह ताइपे ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड, बराबरी करना बेहद मुश्किल
अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी होंगे मैदान में
-
पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत
-
2022 की थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य प्रियांशु राजावत
-
ताइपे ओपन 2025 के सेमीफाइनलिस्ट, 20 वर्षीय आयुष शेट्टी
ये सभी खिलाड़ी थाईलैंड ओपन में भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे।
Virat Kohli ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वनडे खेलते रहेंगे
महिला एकल में सिंधु की गैरमौजूदगी में मौका
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की गैरमौजूदगी में महिला एकल में भारत की कमान मालविका बंसोड़ संभालेंगी, जो वर्तमान में वर्ल्ड रैंकिंग में 23वें स्थान पर हैं।
युवा सितारा उन्नति हुड्डा को मिला मौका
ताइपे ओपन 2025 की सेमीफाइनलिस्ट और 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा को शुरुआत में क्वालीफाइंग राउंड में रखा गया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के चलते उन्हें सीधे मुख्य ड्रॉ में शामिल कर लिया गया है।
Neeraj Chopra दिखाएंगे दोहा डायमंड लीग में जलवा, 16 मई से होगी दिग्गजों में खिताबी भिड़ंत
Thailand Open 2025 बैडमिंटन: भारतीय टीम
पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत; क्वालीफायर – सतीश कुमार करुणाकरण, आयुष शेट्टी, एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम, किदांबी श्रीकांत, थारुन मन्नेपल्ली
महिला एकल: मालविका बंसोड़, रक्षिता श्री संतोष रामराज, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षी कश्यप, उन्नति हुडा; क्वालीफायर – इरा शर्मा,
पुरुष युगल: साई प्रतीक के/पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय
महिला युगल: त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद, सिमरन सिंघी/कविप्रिया सेल्वम, रश्मी गणेश/सानिया सिकंदर
मिश्रित युगल: क्वालीफायर – मोहित जागलान/लक्षिता जागलान