Thailand Open 2025 : मुख्य ड्रॉ में ही नहीं पहुंचे किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन आज शुरू करेंगे अभियान

91
Thailand Open 2025 Badminton, Kidambi Srikanth fail to enter main draw, Lakshya Sen, latest Sports Update
Advertisement

बैंकॉक: Thailand Open 2025 Badminton के क्वालीफाइंग राउंड में भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को निराशा हाथ लगी। पहले मुकाबले में उन्होंने एस. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को हराकर मजबूत शुरुआत की, लेकिन अगले ही मैच में वह युवा थारुन मन्नेपल्ली के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला।

IPL 2025: फिलहाल सात टीमें प्लेऑफ की दावेदार, 17 मई को एक टीम हो सकती है बाहर

किदांबी को मिली हार 

Thailand Open 2025 के पहले राउंड में किदांबी श्रीकांत ने एस. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को सीधे गेम में 21-15, 21-17 से हराया। लेकिन अगले मुकाबले में वह हमवतन थारुन मन्नेपल्ली से 40 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 16-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।

थारुन ने इससे पहले चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन को 17-21, 21-19, 21-17 से हराकर आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन किया था।

Mo. Shami के संन्यास की खबरें वायरल, क्रिकेटर ने खुद दिया करारा जवाब

Thailand Open 2025 : अब मुख्य ड्रॉ में इन सितारों पर नजर

बुधवार से शुरू हो रहे मुख्य ड्रॉ में भारत के शीर्ष खिलाड़ी कोर्ट पर नजर आएंगे। इनमें शामिल हैं:

  • लक्ष्य सेन – पेरिस 2024 ओलंपिक के सेमीफाइनलिस्ट

  • गायत्री गोपीचंद / त्रिशा जॉली – विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान की महिला युगल जोड़ी

  • उन्नति हुड्डा – उभरती हुई भारतीय बैडमिंटन स्टार

WI vs ENG : वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, हैरी ब्रुक को कमान

ऐसे रहे अन्य मैचों के परिणाम

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने फिनलैंड के जोआकिम ओल्डॉर्फ को पहले राउंड में 21-10, 21-11 से हराकर शानदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे राउंड में मलेशिया के जस्टिन होह से 14-21, 20-22 से हारकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने से चूक गए।

महिला एकल में ईरा शर्मा ने पहले राउंड में म्यांमार की थेट हटर थुजर को 18-21, 21-12, 21-8 से हराकर उम्मीद जगाई, लेकिन दूसरे राउंड में थाईलैंड की थमोनवान निथिट्टिकरै के खिलाफ वह 12-21, 18-21 से हार गईं।

Thailand Open 2025 Badminton के पुरुष एकल में सतीश कुमार करुणाकरण को मलेशिया के शोलेह ऐदिल से 17-21, 21-12, 12-21 से शिकस्त मिली। वहीं मिक्सड डबल्स में मोहित जागलान और लक्षिता जागलान की जोड़ी को चान यिन चक और एनजी त्स याउ की मलेशियाई जोड़ी ने 8-21, 10-21 से हराया।

Share this…