Thailand Open 2021: सात्विक-चिराग हारे, मिश्रित युगल में भी भारत बाहर

0
748

नई दिल्ली। Thailand Open 2021 के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष डबल्स टीम सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सो वूइ यिक के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। Thailand Open 2021 के पहले क्वार्टरफाइनल में इस भारतीय पुरुष जोड़ी ने ओंग यियू सिन और टियो ए यि को 37 मिनट में 21-18 24-22 के स्कोर से मात दी थी। वहीं मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और सात्विक की जोड़ी भी नंबर 1 सीड थाईलैंड की जोड़ी से रोमांचक मुकाबले में 20-22, 21-18, 12-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।


IND vs ENG: पहले दो टेस्ट मैचों में दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री

बैडमिंटन में विश्व रैकिंग में भारत के 10वें नंबर की सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को विश्व रैकिंग में 9वें नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सो वूइ यिक ने 35 मिनट में 21-18, 21-18 के स्कोर ने टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

रियल मैड्रिड के कोच जिदान Corona संक्रमित

साल 2019 में थाईलैंड में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वालीसात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की इस जोड़ी ने फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया था। साल 2018 और 2019 में इस जोड़ी ने सुपर 1000 टूर्नामेट में हिस्सा लिया था। इसी साल दोनों सुपर 1000 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

Asian Champions Trophy Hockey फिर स्थगित

थाईलैंड के बैंकाॅक में चल रहे Thailand Open 2021 के 5वें दिन सात्विक साईराज को अश्विनी पोनप्पा के साथ एक और पुरुष डबल्स खेलना है। गैर वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोड़ी ने मिक्स डबल्स में क्वार्टर फाइनल के अन्दर बड़ा उलटफेर करते हुए मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को 1 घंटा 15 मिनट में 18-21, 24-22, 22-20 के स्कोर से मात दी थी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इस भारतीय जोड़ी का मुकाबला थाईलैंड की जोड़ी के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here