दुनिया की नंबर एक U19 Badminton खिलाड़ी बनीं भारत की Tasneem Mir

0
565

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। ओलिंपिक में मेडल जीतने हो या फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब हासिल करना, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। सीनियर खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बाद जूनियर खिलाड़ियों ने भी देश को खुशी से झूमने का मौका दिया है। तस्नीम मीर (Tasneem Mir) ने जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक के स्थान पर कब्जा जमाते हुए भारत का नाम रोशन किया है। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहली भारतीय जूनियर खिलाड़ी बन गई हैं।

Pro Kabaddi League 2021-22 : बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को रौंदा, दिल्ली की इस सीजन की सबसे बड़ी हार

Tasneem Mir पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं 

युवा बैडमिंटन खिलाड़ी Tasneem Mir बुधवार को ताजा bwf जूनियर रैंकिंग के अंडर-19 बालिका सिंगल्स वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली पहली भारतीय बन गई। गुजरात की 16 साल की तस्नीम को पिछले साल शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला जिसमें उन्होंने तीन जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीते थे जिससे वह तीन पायदान के फायदे से जूनियर विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहीं।

India Open Badminton Tournament में कोरोना का कहर, भारत के सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

मैं खुश और रोमांचित हूं- Tasneem Mir

Tasneem Mir  ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे इसकी उम्मीद थी। मैंने सोचा कि मैं नंबर एक नहीं बनूंगी क्योंकि टूर्नामेंट कोविड-19 से प्रभावित हो रहे थे लेकिन मैंने बुल्गारिया, फ्रांस और बेल्जियम में तीन टूर्नामेंट जीते थे। इसलिए मैं दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनकर काफी खुश और रोमांचित हूं।’

Ind vs SA 3rd Test LIVE : तीसरे दिन कोहली और चेतेश्वर पुजारा से बड़ी उम्मीद

सिंधु और साइना भी ऐसा नहीं कर सकी

यह उपलब्धि किसी भी भारतीय जूनियर महिला खिलाड़ी ने हासिल नहीं की थी जिसमें दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल भी ऐसा नहीं कर सकीं। लड़कों के सिंगल्स वर्ग में लक्ष्य सेन, सिरिल वर्मा और आदित्य जोशी नंबर एक खिलाड़ी बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here