नई दिल्ली। Swiss Open 2022: ओलंपिक पदक विजेता स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बासेल में स्विस ओपन 2022 (Swiss Open 2022) के वूमेंस सिंगल्स इवेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। अपने ओपनिंग मैच में सिंधु शानदार फॉर्म में दिखाई दीं। पीवी सिंधु ने पहले राउंड में वर्ल्ड रैंकिंग में 32वें नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी लाइन केजेर्सफेल्ट को आसानी से सीधे गेम में मात देते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया। सिंधु ने महज 37 मिनट में 21-14, 21-12 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।
Indian Grand Prix 2: अविनाश साबले ने स्टीपलचेज में फिर बनाया नेशनल रिकॉर्ड
पहले गेम की शुरूआत के साथ ही सिंधु अपने प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ती दिखाई दीं। शुरू से ही उन्होंने लाइन पर दबाव बनाकर बढ़त हांसिल की। सिंधु ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए अंततः पहला गेम 21-14 से जीता। दूसरे गेम में शुरूआत में लाइन ने 4-2 से बढ़त बनाई। लेकिन इसके बाद भारतीय शटलर ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 11-8 तक पहुंचा दिया। इसके बाद लाइन ने गेम में वापसी करने की काफी कोशिश की लेकिन सिंधु ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। भारतीय शटलर ने ये गेम भी 21-12 से अपने नाम कर लिया। दूसरे दौर में सिंधु का मुकाबला नेस्लीहान यिगिट से होगा।
Rafael Nadal चोटिल, फ्रेंच ओपन में खेलने पर संशय
साइना भी दूसरे दौर में पहुंची
सिंधु के अलावा साइना नेहवाल भी फ्रांस की येल होयौक्स को हराकर दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। साइना ने यह मुकाबला सिर्फ 31 मिनट में 21-8, 21-13 से अपने नाम किया। Swiss Open 2022 के दूसरे राउंड में साइना का मुकाबला मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे से होगा। अन्य भारतीय शटलर्स में अस्मिता चालिहा ने लियोनिस ह्यूएटा को 19-21,21-10, 21-11 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। हालांकि वूमेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में आकर्षी कश्यप और मालविका बसोड़ अपने-अपने राउंड के मैच हार गईं।
WTT Contender 2022: फाइनल में पहुंची साथियान-मनिका की जोड़ी
किदांबी श्रीकांत भी अगले दौर में
Swiss Open 2022 के मेंस सिंगल्स में टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता प्राप्त भारत के किदांबी श्रीकांत ने मैड्स क्रिस्टोफरसेन को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 32 मिनट चले इस मुकाबले में किदांबी ने डेनमार्क के खिलाड़ी को 21-16, 21-17 से हराया। दूसरे राउंड में किदांबी श्रीकांत का सामना फ्रांस के क्रिस्टो पापोव से होगा। क्रिस्टो पापोव ने पहले राउंड में जापान के कोकी वातानाबे को 18-21, 21-19, 21-18 से मात दी। पारुपल्ली कश्यप ने फ्रांस के इनोगत रॉय को 21-17, 21-9 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। 2019 के बाद ठॅथ् टूर पर कश्यप की यह पहली जीत थी।
WTT Contender 2022: फाइनल में पहुंची साथियान-मनिका की जोड़ी
साईं प्रणीत हारकर बाहर
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और एचएस प्रणय के मुकाबले में प्रणय ने 25-23, 21-16 से बी साई प्रणीत को मात दी। Swiss Open 2022 के मेंस डबल्स मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास एम की इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-11, 21-18 से हरा दिया और दूसरे राउंड में जगह बनाई।