बासेल। Swiss Badminton Open में एकल मुकाबलों में भारत के लिए मिलजुला दिन रहा। भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर में हमवतन समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से हराया। वहीं अन्य मुकाबले में सौरभ वर्मा ने भी जीत हासिल की। उन्होंने स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी क्रिस्चियन किर्च्मायर को सीधे सेटों में 21-19, 21-18 से हराकर बाहर किया।
💪🤩 @sourabhverma09 starts off on the winning foot as he defeated K. Christian 🇨🇭.
Final Score: 21-19, 21-18
Way to go, champ! 🔥#SwissOpen2021 #SwissOpenSuper300 #badminton pic.twitter.com/U9ceJEj8Jw
— BAI Media (@BAI_Media) March 3, 2021
हालांकि एचएस प्रणॉय का सफर पहले दौर में ही समाप्त हो गया। उन्हें नीदरलैंड के खिलाड़ी मार्क कालजोउ ने 21-19, 9-21, 21-17 से हराकर बाहर किया।
🤩 @srikidambi starts his #SwissOpen2021 campaign with a comeback win against @sameerv2210 .
Score: 18-21, 21-18, 21-11
Well done, champ! 🔥#SwissOpen2021 #SwissOpenSuper300 #badminton pic.twitter.com/oACRyYb33E
— BAI Media (@BAI_Media) March 3, 2021
इससे पहले, Swiss Badminton Open में पुरुषों के युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने उम्मीद के मुताबिक ही शानदार प्रदर्शन किया। इस भारतीय जोड़ी ने पहले दौर के मैच में स्कॉटलैंड की क्रिस्टोफर और मैथ्यू की जोड़ी को 21-18, 19-21, 21-16 से हराया। उधर मिश्रित युगल के अन्य मुकाबले में भारत की प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी को इंग्लैंड की जोड़ी से 18-21 और 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
🇮🇳’s MD pair- @satwiksairaj & @Shettychirag04 off to a winning start as they pack off Christopher Grimley and Matthew Grimley of 🏴 in the opening round of @yonexswissopen .
Score: 21-18,19-21,21-16
Keep up the moment, guys! 🔥#SwissOpenSuper300 #SwissOpen2021 #badminton pic.twitter.com/HlBo7zaxWy
— BAI Media (@BAI_Media) March 3, 2021
Swiss Badminton Open: रैंकीरेड्डी-पोनप्पा दूसरे दौर में
भारत की ओर से सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने Swiss Badminton Open में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने Swiss Badminton Open के मिश्रित युगल के पहले ही दौर में शानदार जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विजाजा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18, 21-10 से शिकस्त देकर अपने अभियान का आगाज किया।
RCA के नए स्टेडियम का खाका तैयार, इंदौर की फर्म ने दिया प्रेजेंटेशन
बासेल में मंगलवार से शुरू हुए वर्ल्ड टूर के सुपर 300 टूर्नामेंट में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सिर्फ 38 मिनट में ही Swiss Badminton Open का अपना पहला मुकाबला जीत लिया और दूसरे दौर में पहुंच गए।