Swiss Badminton Open: रैंकीरेड्डी-पोनप्पा दूसरे दौर में

0
1145
Swiss Badminton Open: Rankireddy-Ponnappa progress to 2nd round

बासेल। भारत की ओर से सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने Swiss Badminton Open में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने Swiss Badminton Open के मिश्रित युगल के पहले ही दौर में शानदार जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विजाजा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18, 21-10 से शिकस्त देकर अपने अभियान का आगाज किया।

Boxam Elite Tournament : हुसामुद्दीन और मनीष कौशिक अगले दौर में

हज 38 मिनट में जीता पहला मुकाबला 
बासेल में मंगलवार से शुरू हुए वर्ल्ड टूर के सुपर 300 टूर्नामेंट में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सिर्फ 38 मिनट में ही Swiss Badminton Open का अपना पहला मुकाबला जीत लिया और दूसरे दौर में पहुंच गए। उधर मिश्रित युगल के अन्य मुकाबले में भारत की प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी को इंग्लैंड की जोड़ी से 18-21 और 15-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।

World TT Contender : फाइनल दौर में Manika Batra और श्रीजा अकुला

अब जयपुर में Badminton League में दम दिखाएंगे शटलर्स

जयपुर। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (Premier Badminton League) और IPL जैसे प्लेटफाॅर्म तलाश रहे जयपुर के शटलर्स का यह सपना अब जयपुर में ही पूरा होने जा रहा है। राजस्थान के किसी जिले में पहली बार शटलर्स के लिए बैडमिंटन लीग (Badminton League) का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर जिला बैडमिंटन संघ की यह पहल स्थानीय शटलर्स के लिए एक तोहफे से कम नहीं हैं। फ्रेंचाइजी सिस्टम पर आयोजित होने वाली यह बैडमिंटन लीग 27 से 31 मई तक एसएमएस स्टेडियम के इनडोर हाॅल में आयोजित की जाएगी।

Hockey: जर्मनी ने भारतीय पुरुष टीम को ड्रॉ पर रोका

FIFA World Cup : एशियाई चरण के क्वालीफिकेशन में फिर संशोधन

कुआलालंपुर।  कोरोना महामारी के कारण FIFA World Cup के तहत एशियाई चरण के क्वालीफिकेशन में एएफसी ने मंगलवार को फिर से संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार मार्च में अब तीन मैच खेले जाएंगे। जिसमें ग्रुप एफ में मंगोलिया की टीम 25 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद टोक्यो रवाना होगी। जहां 30 मार्च को उसकी टक्कर जापान से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here