Swiss Badminton Open: पीवी सिंधु, श्रीकांत सेमीफाइनल में

0
1050
Swiss Badminton Open PV Sindhu, Kidambi Srikanth in semifinals latest sports
Advertisement

Swiss Badminton Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी भी जीती

सात्विक-अश्विनी, साई प्रणीत और अजय जयराम बाहर

बासेल। भारत की शीर्ष खिलाड़ी और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने Swiss Badminton Open के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को महिलाओं के एकल स्पर्धा में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 23-21 से हराकर बाहर कर दिया। भारतीय बैडमिंटन स्टार का बुसानन के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 11-1 था और उन्होंने हाल ही में टोयोटा थाईलैंड ओपन में उन्हें हराया था।

Australia ने न्यूजीलैंड को 50 रन से हराया, फिंच ने बनाया रिकॉर्ड

पीवी सिंधु बुसानन के खिलाफ अच्छे टच में दिखी। दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ जल्दी ही अंक हासिल कर लिए लेकिन पांचवां अंक हासिल करने के साथ ही पीवी सिंधु ने लय हासिल कर ली और जल्दी ही उन्होंने 11-7 से बढ़त हासिल कर ली। बुसानन ने हालांकि इसके बाद कुछ अंक हासिल कर वापसी करने की कोशिश की और स्कोर 12-14 तक ले गई लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी लय टूटने नहीं दी और पहला गेम आसानी से जीत लिया। पीवी सिंधु का सामना अब अंतिम चार में बेहतरीन फॉर्म में चल रही डैन मिया ब्लिचफेल्ट (Dane Mia Blichfeldt) से होगा।

India vs England: चौथे टेस्ट के दो दिनों में बने ये रिकॉर्ड

Swiss Badminton Open : किदांबी श्रीकांत, सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में

किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल मुकाबले में थाईलैंड के खिलाड़ी को 21-19, 21-15 से हराकर Swiss Badminton Open के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत की चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी की शीर्ष युगल जोड़ी ने कार्टर फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए थाईलैंड की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Qatar Open 2021: सेमीफाइनल में हारकर Sania Mirza बाहर

सात्विक-अश्विनी, साई प्रणीत बाहर

फॉर्म में चल रही सतविकसाईराज रैंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy ) और अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) की मिश्रित युगल जोड़ी मलेशिया की टैन कियान मेंग (Tan Kian Meng) और लाई पेई जिंग (Lai Pei Jing) से 17-21, 21-16, 18-21 से हारने के बाद Swiss Badminton Open से बाहर हो गई। मैच में भारतीय जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद थोड़ी वापसी की और मैच को आखिरी गेम तक ले जाने में सफल रहे लेकिन अंत में वह मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ आसानी से हार गए। मेंस सिंगल्स में 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य-पदक विजेता बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) 21-14, 21-17 एक और मलेशियाई खिलाड़ी दूसरे वरीयता प्राप्त ली ज़ी जिया (Lee Zii Jia) के खिलाफ हार गए।

अजय जयराम बाहर

Swiss Badminton Open के पुरुषों के एकल मुकाबले में अजय जयराम को हार का सामना करना पड़ा। 60वीं रैंक वाले अजय को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुनलवुत विटिडसन ने 21-9, 21-6 से हरा दिया। दोनों के बीच यह मुकाबला सिर्फ 29 मिनट तक चला और थाई खिलाड़ी ने अजय को कोई भी मौका नहीं दिया और एकतरफा मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here