नई दिल्ली। भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन के हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Hylo Open 2021) के सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज लक्ष्य को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यू ने 21-18, 21-12 से शिकस्त मिली, जबकि श्रीकांत को मलयेशिया के ली जी जिया के हाथों 19-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
Paris Masters के फाइनल में पहुंचे Novak Djokovic
लोह ने इस साल लक्ष्य दूसरी बार दी मात
विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज लोह ने इस साल तीन मुकाबलों में दूसरी बार लक्ष्य को मात दी। 20 वर्षीय लक्ष्य ने इससे पहले शुक्रवार रात को थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न को तीन गेम के मुकाबले में मात देकर अंतिम चार में जगह पक्की की थी। लक्ष्य ने तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन विदितसर्न पर 21-18, 12-21, 21-19 से जीत दर्ज की।
AUS vs WI: इंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जीत की दरकार, हारे तो सेमीफाइनल से हो सकते हैं बाहर
लक्ष्य ने एक साल बाद इस टूर्नामेंट में की थी वापसी
लक्ष्य ने एक साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी किया था। वह पिछले साल अपने पिता और कोच डी के सेन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके थे।
T20 World Cup 2021: Jasprit Bumrah ने भारत के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
Paris Masters के फाइनल में पहुंचे Novak Djokovic
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ( Novak Djokovic) ने कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए पेरिस मास्टर्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। नोवाक जोकोविक ने सेमीफाइनल मुकाबले में हुबर्ट हुरकाज को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर खिताबी मैच के लिए प्रवेश किया है।