Singapore Open 2025 कल से, सिंधू-लक्ष्य-प्रणॉय के साथ सात्विक-चिराग भी पेश करेंगे खिताबी दावेदारी

119
Singapore Open 2025 Badminton, Satwik-Chirag, PV Sindhu, Lakshya Sen, Latest Sports Update
Advertisement

सिंगापुर। Singapore Open 2025 : पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी कल से शुरू हो रहे सिंगापुर बैडमिंटन ओपन 2025 (Singapore Open 2025) टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे। सिंधु और लक्ष्य सेन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं सात्विक-चिराग की जोड़ी चोट के कारण कई टूर्नामेंट नहीं खेल सकी। ऐसे में भारत को अब अपने इन स्टार खिलाड़ियों से सिंगापुर ओपन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

IND vs ENG : आईपीएल के बाद अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का धमाल भी Jio Hotstar पर, खरीदे डिजिटल राइट

चोट से उबरे चिराग-सात्विक

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष जोड़ी चोट से उबर चुकी है। भारतीय जोड़ी Singapore Open 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब के दावेदार माने जा रहे हैं। विश्व की पूर्व नंबर एक जोड़ी ने पिछली बार मार्च में ऑल इंग्लैंड चौंपियनशिप में चुनौती पेश की थी। हालांकि चिराग की पीठ की चोट के कारण यह जोड़ी दूसरे दौर में ही हट गई थी। बाद में सात्विक की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वे सुदीरमन कप से भी नहीं खेल सके थे।

WI vs IRE : वेस्ट इंडीज ने आयरलैंड को 197 रनों से रौंदा, वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी

टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे किदांबी श्रीकांत

पिछले सप्ताह ही मलेशिया ओपन का खिताबी मुकाबला खेलने वाले किदांबी श्रीकांत Singapore Open 2025 में भाग नहीं ले रहे हैं। श्रीकांत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वो खिताब जीतने में असफल रहे। फैंस को उनसे उसी फॉर्म की उम्मीद यहां भी थी। लेकिन अब जानकारी मिली कि श्रीकांत इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। एकल मुकाबलों में एच एस प्रणय भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करते समय इसी तरह का दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Mohammed Shami का टेस्ट करियर खत्म !, बयान और आंकड़े दे रहे संकेत

Singapore Open 2025: भारतीय टीम

  • पुरुष एकल: एचएस प्रणॉय, लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज
  • महिला एकल: पीवी सिंधु, अनमोल खरब, आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़, रक्षिता रामराज, अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुड्डा
  • पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी
  • महिला युगल: त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद, कविप्रिया सेल्वम/सिमरन सिंघी, वैष्णवी खडकेकर/अलीशा खान, अमृता प्रमुथेश/सोनाली सिंह
  • मिश्रित युगल – ध्रुव कपिला/तनीषा क्रास्टो, रोहन कपूर/रुथविका शिवानी गद्दे

Share this…