Singapore Open 2022: PV Sindhu ने जीता खिताब, पीएम मोदी ने दी बधाई

0
350
Singapore Open 2022 PV Sindhu wins title, PM Modi congratulates sports Breaking news Today 1
Advertisement

नई दिल्ली। Singapore Open 2022: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब जीत लिया है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में सिंधु ने चीन की जाई वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी। सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है।

साल 2022 में Singapore Open 2022 सिंधु का तीसरा टूर टाइटल है। इससे पहले उन्होंने ने सैय्यद मोदी और स्विस ओपन जीता था। वे पिछले महीने हुए मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल राउंड से हारकर बाहर हो गई थीं। कुल मिलाकर सिंधु तीसरी भारतीय हैं, जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है। उनसे पहले साइना नेहवाल ने 2010 और 2017 में साइना नेहवाल ने यह खिताब जीता था।

पीएम मोदी ने दी सिंधु को बधाई

सिंगापुर ओपन जीतने के बाद सिंधु को बधाईयों का तांता लग गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने सिंधु को शुभाकामनाएं दी हैं। पीएम कोदी ने ट्विटर पर लिखा “मैं पीवी सिंधु को पहली बार सिंगापुर ओपन जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है और सफलता हासिल की है। यह देश के लिए गर्व का विषय है और इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।“

Wrestling: सरिता मोर और अंतिम ने दिलाए भारत को दो गोल्ड मैडल

पीएम मोदी ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के ट्वीट को रीट्वीट किया। अनुराग ठाकुर ने सिंधु की जीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था “सिंधू ने Singapore Open 2022 जीत लिया। मजेदार मैच और यह वो पल है। सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया और वांग झी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराकर पहली बार सिंगापुर ओपन जीता। 2022 में उनका तीसरा खिताब है, वो शानदार फॉर्म में दिख रही हैं।“ अनुराग ठाकुर ने एक और ट्वीट कर सिंधु को जीत की बधाई दी।

ISSF Shooting World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता दूसरा गोल्ड, अंजुम ने जीता ब्रॉन्ज

रोमांचक संघर्ष में जीता मैच

सिंधु को दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी वांग जी यी को हराने में काफी संघर्ष करना पड़ा। मैच में सिंधु ने शानदार शुरुआत की थी और पहला गेम 21-9 के अंतर से अपने नाम किया। पहला गेम जीतने में उन्होंने सिर्फ 12 मिनट का समय लिया। लेकिन दूसरे में चीनी खिलाड़ी ने शानदार वापसी करे हुए गेम को 21-11 से अपने नामकर मैच 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरे और निर्णायक गेम में सिंधु और वांग के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। एक-एक अंक के लिए दोनों में जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला। लेकिन सिंधु ने अंत में 21-15 के अंतर से जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here