सारलोरलक्स ओपनः जयराम, शुभंकर टूर्नामेंट से बाहर

0
939
Shubhankar jayaram out of saralorlux open latest sports news in hindi

कोरोना के कारण सारलोरलक्स ओपन से भारतीय चुनौती समाप्त

नई दिल्ली। सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। भारत के अजय जयराम और शुभंकर कोरोना की चपेट में आने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दरअसल, गत चैंपियन लक्ष्य सेन के पिता और कोच कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। उनके संपर्क में आने के कारण लक्ष्य सेन ने तो पहले ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन एहतिआत के तौर पर उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया।

IPL-13: क्या आज KKR के समीकरण बिगाड़ेगी चेन्नई

वहीं, लक्ष्य सेन के पिता के संपर्क में आने के कारण अब जयराम और शुभंकर डे ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने भी एक बयान में कहा कि बीडब्ल्यूएफ इसकी पुष्टि करता है कि सारलोरलक्स ओपन से तीन खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर नाम वापिस ले लिया है चूंकि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए उनकी टीम के एक सदस्य के संपर्क में थे। इसमें कहा गया कि ये तीन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, अजय जयराम और शुभंकर डे हैं, जो अब टूर्नामेंट में आगे भाग नहीं लेंगे।

IPL-13: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Mumbai Indians

तीनों खिलाड़ियों और टीम को क्वारंटाइन में रखा गया है। टूर्नामेंट से पहले लक्ष्य, जयराम और डे नेगेटिव पाए गए थे। लक्ष्य और डे को पहले दौर में बाई मिली था जबकि जयराम ने पहले दौर का मुकाबला जीता था। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल बैडमिंटन कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस महीने डेनमार्क ओपन के जरिए खेल की बहाली हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here